खोदावंदपुर/बेगूसराय। खोदावंदपुर कृषि विज्ञान केंद्र में एकीकृत पोषक तत्व प्रबंधन विषय पर 15 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलवार को किया गया. यह कार्यक्रम 07 से 24 अक्टूबर तक आयोजित किया जा रहा है. आयोजित कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन केविके के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ राम पाल, रीजनल मेज रिसर्च स्टेशन डॉ जी के चिकप्पा द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. प्रशिक्षण सत्र का संचालन डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय विश्वविद्यालय पूसा, समस्तीपुर के वैज्ञानिकों, कृषि विज्ञान केंद्र बेगूसराय के विषय वस्तु विशेषज्ञ डॉ विपिन, डॉ एन पाटिल, कार्यक्रम सहायक अंशुमान द्विवेदी द्वारा किया जाएगा. प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य एकीकृत पोषक तत्व प्रबंधन के सिद्धांतों और प्रथाओं पर ज्ञान बढ़ाना. उर्वरकों, खाद और जैव उर्वरकों के संतुलित और कुशल उपयोग को बढ़ावा देना. मिट्टी स्वास्थ्य और फसल उत्पादकता को टिकाऊ तरीके से सुधारना. पोषक तत्व बजटिंग और कम्पोस्टिंग के लिए व्यावाहारिक कौशल विकसित करना तथा मिट्टी की जैविक गतिविधि और कर्बनिक पदार्थ की मात्रा में सुधार करना है तथा दीर्घकालिक मिट्टी उर्वरता के लिए क्षेत्र स्तर पर आइएनएम के अपनाने को प्रोत्साहित करना है. प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले के 30 प्रशिक्षणर्थी भाग ले रहे हैं. मौके पर डॉ अलोक कुमार साहू, डॉ चन्द्र मोहन वैज्ञानिक मक्का अनुसंधान केंद्र, बेगूसराय समेत अन्य शामिल थे.