खोदावंदपुर,बेगूसराय। विगत एक सप्ताह पहले बुलेट बाइक की ठोकर से गंभीर रूप से घायल हुआ युवक निजी क्लिनिक में जीवन मौत से जूझ रहा है. यह घटना बेगूसराय-रोसड़ा मुख्य पथ एस एच 55 पर किसान हाईस्कूल तारा बरियारपुर के निकट घटी. जख्मी युवक की मां गिरजा देवी ने खोदावंदपुर पुलिस से न्याय की गुहार लगायी है. पुलिस को दिये आवेदन में जख्मी युवक की मां व बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड नंबर- 05 निवासी स्वर्गीय माधो महतो की 65 वर्षीया पत्नी गिरजा देवी ने बताया है कि विगत 14 अक्टूबर की शाम मेरे पुत्र बिपिन कुमार सड़क किनारे खड़ा था. और अपने बाइक पर बैठकर मोबाईल से कहीं बातचीत कर रहा था. इसी दौरान एक अनियंत्रित बुलेट बाइक BRO1DW 9033 का चालक सड़क किनारे लगी उसकी बाइक में पीछे से जोरदार ठोकर मार दिया, जिससे बाइक पर बैठा उसका पुत्र बिपिन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. इस दौरान बुलेट चालक अपनी बाइक छोड़ फरार हो गया. बुलेट चालक की पहचान चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के सकरवासा गांव निवासी अशोक कुमार सिंह के पुत्र राजू कुमार के रूप में की गयी है, जो बुलेट बाइक ग्राम कचहरी बरियारपुर पश्चिमी में जमा है. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मामले की गहन जांच पड़ताल करने में जुट गयी है.