खोदावंदपुर/बेगूसराय। खोदावंदपुर पंचायत के मुसहरी गांव में युवा शक्ति के सौजन्य से प्रतिभा सम्मान प्रतियोगिता परीक्षा का सफलता पूर्वक समापन किया गया. इस आयोजन में खोदावंदपुर, मेघौल, सकरवासा, कुंभी, फफौत, बरियारपुर पूर्वी एवं गोपालपुर पंचायत समेत अन्य गांवों के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. इसकी जानकारी देते हुए युवा शक्ति ग्रुप के अध्यक्ष दीनबन्धु कुमार व सचिव सरोज कुमार ने बताया कि गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी छठ पर्व के अवसर पर प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया गया. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं में प्रतियोगी भावना, आत्मविश्वास एवं शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना है. कक्षा 6 से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं एवं विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए अलग-अलग श्रेणी में परीक्षा रखी गयी थी. अध्यक्ष ने बताया कि प्रतियोगिता परीक्षा के पश्चात आसन्न 25 अक्टूबर को भव्य पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जाना है, जिसमें सफल प्रतिभागियों को सम्मानित किया जायेगा. साथ ही विद्यार्थियों की प्रतिभा प्रदर्शित करने के लिए कविता, नृत्य, संगीत, भाषण एवं क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जायेगा. प्रतियोगिता परीक्षा की देख-रेख अभिभावक सीताराम महतो, रामबली महतो, युगेश्वर महतो, सुरेश महतो, कपिलदेव महतो, बालेश्वर महतो एवं रजनीश महतो के मार्गदर्शन में की गयी. पूरे कार्यक्रम में युवा शक्ति ग्रुप के सभी सदस्यों एवं स्थानीय ग्रामीणों का विशेष सहयोग रहा, जिसके कारण यह आयोजन सफल एवं प्रेरणादायक बन सका. वहीं कार्यक्रम के अंत में छठ पूजा के शुभ अवसर पर संध्या अर्घ्य की रात में 27 अक्टूबर को किशोरी जी के सौजन्य से भजन कीर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा, जिसमें समस्त ग्रामीणों को सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित किया गया है. अभिभावकों ने बताया कि इस कार्यक्रम के आयोजन युवा शक्ति मुसहरी समूह के शिक्षा एवं समाज उत्थान के प्रति समर्पण का एक सुंदर उदाहरण प्रस्तुत करता है. मौके पर दर्जनों अभिभावकों के अलावे छात्र छात्राएं मौजूद थे.