खोदावंदपुर,बेगूसराय। बूढ़ीगंडक नदी के उफान को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग ने इस वर्ष छठ व्रतियों को नदी के घाटों पर अर्ध्य देने पर रोक लगा दिया है. इसकी जानकारी अंचल अधिकारी प्रीति कुमारी ने दी है. बताते चलें कि खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में बूढ़ीगंडक नदी के कुल 34 घाट चिन्हित किये गये हैं. ये सभी घाट अत्यंत खतरनाक हालत में हैं. नदी के उफान से ये सभी घाट पानी में डूबे हुये हैं.