बकाये पारिश्रमिक राशि के भुगतान नहीं होने पर पम्प संचालकों ने पेयजलापूर्ति ठप करने का दिया चेतावनी

खोदावंदपुर,बेगूसराय। मुख्यमंत्री नल जल योजना से जुड़े मेघौल पंचायत के 18 पम्प संचालकों ने विगत कई महीने से बकाये अपनी पारिश्रमिक राशि के भुगतान करवाने की गुहार श्रम अधीक्षक बेगूसराय से लगायी है. पम्प संचालक कन्हैया दास, राम शंकर महतो, शुभम कुमार, चंदन प्रसाद सिंह, सौरभ कुमार, मनीष कुमार, गोविन्द प्रसाद सिंह, इंद्रकांत मिश्र आदि ने श्रम अधीक्षक को दिये आवेदन में बताया है कि उनलोगों को जनवरी 2025 से पारिश्रमिक राशि का भुगतान नहीं किया गया है, जिसके कारण उनके परिजनों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. पम्प संचालकों ने चेतावनी दी है कि यदि जनवरी 2025 से सितंबर 2025 तक की बकाये पारिश्रमिक राशि का एक मुश्त भुगतान नहीं किया जायेगा तो वेलोग नल जल योजना संचालन का कार्य ठप कर देंगे.