आधुनिक भारत के निर्माण में अभियंताओं का अतुलिनीय योगदान, सीडी फोर्ट पब्लिक स्कूल नारायणपुर में अभियंता व हिंदी दिवस के महत्व पर हुई परिचर्चा

खोदावंदपुर/बेगूसराय। आधुनिक भारत के निर्माण में अभियंताओं का महत्वपूर्ण योगदान है. विकास कार्यों में अभियंताओं के सहयोग को नकारा नहीं जा सकता. यह बातें सीडी फोर्ट पब्लिक स्कूल नारायणपुर में आयोजित अभियंता व हिंदी दिवस पर परिचर्चा को संबोधित करते हुए विद्यालय के निदेशक अभियंता एस के सिंह ने कहीं. उन्होंने प्रदेश और देश के तमाम अभियंताओं को साधुवाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. तथा छात्रों को इंजीनियर विशेश्वर रैया के जीवन चरित्र से सीख लेने को कहा. इस अवसर पर हिंदी दिवस कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था. निदेशक ने कहा कि हिंदी राष्ट्र की भाषा है और देश में सर्वाधिक बोली जाने वाली भाषा है, जिसकी समृद्धि हम सब की जिम्मेदारी है. उन्होंने अपने संस्थान में हिंदी में किये गये पत्राचार को सहर्ष स्वीकार करने की जानकारी दी. इस मौके पर बच्चों के बीच विभिन्न कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें हिंदी राइटिंग, न्यूज पेपर रीडिंग, कविता पाठ, स्टोरी टेलिंग इत्यादि की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में प्रथम रैंक लाने वाले को पुरुस्कृत किया गया. कार्यक्रम को श्री सिंह के अलावे इंजीनियर सचिन कुमार, इंजीनियर अरुण प्रसाद सिंह, इंजीनियर घनश्याम सिंह, इंजीनियर हरिदेव प्रसाद वर्मा ने भी अपने विचारों को रखा. अभियंताओं एवं आगत अतिथियों को विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया. जबकि प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को कलम और बुक भेंट कर प्रोत्साहित किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक राम जानकी शाह, मृत्युंजय कुमार, अजय कुमार, प्रभात कुमार आदि ने सराहनीय कार्य किया.