खोदावंदपुर,बेगूसराय। सुबोध कुमार दास को बिहार ग्रामीण बैंक इम्प्लॉयज फेडरेशन का राज्य उपाध्यक्ष बनाया गया है. बिहार ग्रामीण बैंक इम्प्लॉयज के प्रथम त्रिवार्षिक अधिवेशन में बेगूसराय से सुबोध कुमार दास को संगठन का उपाध्यक्ष चुना गया. सुबोध कुमार दास को संगठन का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाये जाने पर बिहार ग्रामीण बैंक खोदावंदपुर शाखा के प्रबंधक सुभाष कुमार झा, सीएसपी संचालक कैलाश कुमार समेत अन्य कर्मियों ने अपनी प्रसन्नता जताते हुए इसे पूरे बेगूसराय जिला के बैंक कर्मियों के लिए गर्व की बात कही है.