राजेश कुमार,खोदावंदपुर/बेगूसराय। भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाली महागठबंधन को पनपने नहीं देना है. आगामी विधानसभा चुनाव में एक बार फिर से एन डी ए की सरकार बनानी है. इसके लिए एन डी ए कार्यकर्ता पूरी तैयारी कर लें. यह बातें राजयसभा सांसद धर्मशीला गुप्ता ने मंगलवार को कही. वे खोदावंदपुर के वेयर हाउस दौलतपुर परिसर में आयोजित एनडीए विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन के मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रही थी. राज्यसभा सांसद ने कहा कि नीतीश सरकार ने महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया है. इस मौके पर बिहार सरकार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि बिहार की नीतीश सरकार हर क्षेत्र में विकास का काम किया है. नीतीश सरकार ने प्रत्येक परिवार की एक महिला को रोजगार के लिए फ्री में 10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा किया है. इसके लिए कार्य शुरू कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार ने गरीबों का सामाजिक सुरक्षा पेंशन 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये कर दिया है. यह राशि हर महीने की 10 तारीख को लाभुक के खाते में भेजी जा रही है. वहीं बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री जयंत राज कुशवाहा ने कहा कि नीतीश सरकार ने 125 यूनिट तक बिजली फ्री कर विद्युत उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है. उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार के कार्यकाल में सड़कों का जाल बिछा दिया गया है. सड़कें अब अच्छी हो गयी. पुल पुलियों का निर्माण किया गया है, जिससे बिहार में हर जगह विकास दिख रहा है. वहीं जदयू के राष्ट्रीय सचिव विद्या सागर निषाद ने कहा कि नीतीश सरकार ने युवाओं को नौकरी देने में एक मिसाल कायम किया है. कार्यक्रम को लोजपा आर के राष्ट्रीय महासचिव संजय पासवान, हम पार्टी विधायक प्रफुल्ल मांझी, राष्ट्रीय लोक मोर्चा के युवा प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु पटेल, पूर्व मंत्री अशोक महतो, कुमारी मंजू वर्मा, विधानसभा प्रभारी सुबोध पटेल, जदयू प्रदेश राजनैतिक सलाहकार समिति सदस्य सह आर्थोपेडिक सर्जन डॉ प्रवीण कुमार, किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव विकास कुशवाहा, लोजपा आर के जिलाध्यक्ष प्रेम कुमार पासवान, हम के जिलाध्यक्ष पियूष कुमार, रालोमो प्रदेश सचिव श्याम बिहारी वर्मा, जिलाध्यक्ष अनिल सिंह, युवा जिलाध्यक्ष तरुण कुमार रौशन, रामप्रवेश महतो, जदयू नेता अभिषेक आनंद, विपिन मिश्र, पंकज सिंह सहित अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया और आगामी विधानसभा चुनाव में एक बार फिर से एन डी ए सरकार का शंखनाद किया.इससे पूर्व आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष रुदल राय एवं भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार वर्मा ने संयुक्त रूप से किया, जबकि मंच संचालन प्रखंड जदयू अध्यक्ष मनीष कुमार व भाजपा नेता कुंदन भारती तथा धन्यवाद ज्ञापन जदयू नेता संजय कुमार सिंह ने किया. आगत अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया. मौके पर बेगूसराय जिलेभर के एनडीए गठबंधन के हजारों कार्यकर्ता व नेता मौजूद थे.
जदयू प्रदेश राजनैतिक सलाहकार समिति सदस्य सह ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ प्रवीण कुमार अपने हजारों समर्थकों के साथ रैली निकाली, जो बाइक रैली डॉ प्रवीण के निवास स्थान खोदावंदपुर से निकली और गाजेबाजे के साथ बेगूसराय-रोसड़ा मुख्य पथ एस एच 55 होते हुए सीमान चौक, तारा चौक, बरियारपुर पश्चिमी, मिर्जापुर, बाड़ा, दौलतपुर पेट्रोल पंप चौक से कार्यक्रम स्थल तक पहुंचकर संपन्न हो गया. इस रैली में सैकड़ों बाइक, चार पहिया वाहन, ई-रिक्शा, ऑटो समेत अन्य वाहनों पर सवार महिला व पुरुष ने अपने-अपने हाथों में तख्तियां लेकर प्रवीण कुमार जिंदाबाद, नीतीश कुमार जिंदाबाद, हमारा नेता कैसा हो, प्रवीण कुमार जैसा हो समेत अन्य कई नारें जमकर लगाये. इसके अलावे भावी अन्य उम्मीदवारों ने भी अपने समर्थकों ने साथ रैली निकाली.