खोदावंदपुर,बेगूसराय। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोदावंदपुर में 17 सितंबर से स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ किया गया. यह अभियान आगामी 02 अक्टूबर तक चलाया जायेगा.आयोजित कार्यक्रम का उदघाटन करते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल प्रसाद ने बताया कि पोषण माह के साथ मिलकर यह कार्यक्रम चलाया जायेगा. उन्होंने बताया कि स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान एवं पोषण माह का संयोजन मातृ किशोर एवं बाल पोषण के प्रभाव को बढ़ाने का एक उत्कृष्ट अवसर है. यह स्वास्थ्य शिविर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर पर किया जायेगा. उन्होंने बताया कि आशा कार्यकर्ता स्वयं के स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ अपने पोषक क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविकाओं, सहायिकाओं, जीविका दीदीयों, अपने क्षेत्रान्तर्गत महिलाओं, किशोरियों को स्वास्थ्य शिविर में स्वास्थ्य जांच कराने के लिए प्रेरित करेगी.साथ ही गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को भी उक्त शिविर में स्वास्थ्य जांच कराने लेकर आयेगी. आशा कार्यकर्ता अपने पोषक क्षेत्र की महिला जनप्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित कर उन्हें स्वास्थ्य शिविर में स्वयं एवं उनके माध्यम से अन्य महिलाओं को भी स्वास्थ्य जांच कराने के लिए जागरूक करेगी. इससे पूर्व आयोजित कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन प्रखंड प्रमुख संजू देवी, बीडीओ नवनीत नमन एवं सीएचसी प्रभारी डॉ अनिल प्रसाद ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ के के झा, बीसीएम वकील मोची, बीएमसी रंजीत कुमार चौधरी, डब्ल्यू एच ओ मॉनिटर मृत्युंजय कुमार, डाटा एंट्री ऑपरेटर राजीव कुमार, फार्मासिस्ट दीपक कुमार, स्टोर किपर संजीव कुमार, आशा फैसिलिलेटर अंजू कुमारी, सुनीता कुमारी, शांति कुमारी, आशा रेणु कुमारी, अभिलाषा कुमारी, वीणा कुमारी, ललिता कुमारी समेत अन्य मौजूद थे.