खोदावंदपुर केविके में प्राकृतिक खेती पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

खोदावंदपुर,बेगूसराय। कृषि विज्ञान केंद्र खोदावंदपुर में  मिशन ऑन नेचुरल फार्मिंग के तहत प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए पांच दिवसीय आवासीय कृषि सखी प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्र के वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान डॉ राम पाल एवं जिले की प्राकृतिक खेती की नोडल अधिकारी शालिनी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले भर से 30 कृषि सखियों को प्राकृतिक खेती के सभी पहलुओं पर विस्तृत जानकारी दिये जाने की योजना है. वहीं नोडल अधिकारी  शालिनी ने बताया कि जिले में 15 कलस्टर की कृषि सखियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. उन्होंने प्राकृतिक खेती पर केंद्र द्वारा चलायी जा रहे कार्यक्रमों को व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए कृषि सखियों से सक्रिय सहयोग करने का आह्वान किया. वैज्ञानिक डॉ विपिन ने जीवमृत, बीजामृत आदि पर प्रकाश डाला, जबकि डॉ पाटिल ने सब्जियों में नीमास्त्र, ब्रह्मास्त्र आदि के व्यावहारिक पहलुओं की जानकारी दी. मास्टर ट्रेनर किसान जयशंकर कुमार ने अपनी खेती में प्राकृतिक खेती से होने वाले फायदों जैसे मृदा स्वस्थ, लागत में कमी, पानी का बचत, रोग बीमारी का कम प्रकोप, रोजगार सृजन आदि के बारे में विस्तार से बताया.