खोदावंदपुर में पारम्परिक तरीके से उल्लासपूर्वक मनाया गया विश्वकर्मा पूजा

खोदावंदपुर,बेगूसराय। खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र में बुधवार को देव शिल्पी विश्वकर्मा की पूजा पारम्परिक तरीके से उल्लास के साथ मनाया गया. इस मौके पर मां बजाज मोटर्स सेल एण्ड सर्विस बाड़ा, सुनयना कोल्ड स्टोरेज फतेहपुर, पानी प्लांट सीमान चौक, आर पी एस इण्टरप्राइजेज सह मिशा लेयर फार्म मटिहानी सहित अन्य वाहन मालिकों, विभिन्न एजेंसी संचालकों ने विधि विधान के साथ विशेष पूजा अर्चना की. वाहनों को आकर्षक ढंग से सजाया गया. कहीं कहीं इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. इस अवसर पर तारा सर्कल चौक, बाड़ा, दौलतपुर सहित अन्य जगहों पर बाबा विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना किया गया.