अपनी 15 सूत्री मांगों को लेकर ड्राइवर ऐसोसिएशन ऑफ बिहार आंदोलन की राह पर, सुनयना कोल्ड स्टोरेज फतेहपुर परिसर में किया कार्यक्रम

राजेश कुमार,खोदावंदपुर/बेगूसराय। अपनी 15 सूत्री मांगों को लेकर ड्राइवर ऐसोसिएशन ऑफ बिहार आंदोलन की राह पर हैं. गुरुवार को बेगूसराय जिला ड्राइवर महासंघ के सदस्यों ने खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र के सुनयना कोल्ड स्टोर फतेहपुर, दौलतपुर परिसर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें जिले के विभिन्न प्रखंड क्षेत्र से आये ड्राइवरों ने भाग लिया. कार्यक्रम में बोलते हुए संगठन के प्रदेश अध्यक्ष उपेंद्र राय ने कहा कि उनके संघ का मूल उदेश्य भारत के तमाम ड्राइवर भाइयों के हक और अधिकार के लिए संघर्ष करना है. उन्होंने कहा कि ड्राइवर के ऊपर हो रहे अत्याचार की बात को सरकार तक पहुंचाना है. साथ ही आपदा पीड़ित ड्राइवर के परिजनों को हरसंभव मदद करना है.प्रदेश अध्यक्ष ने सरकार से प्रत्येक वर्ष एक सितंबर को ड्राइवर दिवस घोषित किये जाने की मांग की है. उन्होंने दुर्घटना में मर जाने वाले ड्राइवर के परिजनों को आपदा के तहत 5 लाख रुपया देने, लाइसेंस धारी ड्राइवर की मौत पर जीवन बीमा के रूप में 20 लाख रुपया देने, गाड़ी में 6 सीसीटीवी कैमरे लगवाने, पुलिस द्वारा प्रताड़ना को रोकने आदि मांगों को लेकर आंदोलन करने की बात कही. उन्होंने संगठन को और मजबूत करने के लिए ड्राइवरों को संगठन से जुड़ने की अपील किया. इस मौके पर संगठन के जिलाध्यक्ष मंजय कुमार यादव, जिला उपाध्यक्ष श्रवण कुमार यादव, जिला मीडिया प्रभारी प्रेम चंद्र चौधरी, जिला सलाहकार सुलेन्द्र सहनी, जिला संगठन प्रभारी संजीत कुमार, जिला सचिव अमित कुमार, जिला कोषाध्यक्ष श्याम पुकार चौधरी, ओडीएम अज्जू भाई, प्रखंड अध्यक्ष आनंद कुमार आदि ने अपनी बातें रखी. इस मौके पर संघ के द्वारा जख्मी ड्राइवर सुशील कुमार को 5051 रुपये की आर्थिक सहायता राशि दी गयी.
वहीं दूसरी ओर कार्यक्रम समाप्ति के बाद से ड्राइवर ऐसोसिएशन ऑफ बिहार के प्रदेश अध्यक्ष उपेन्द्र राय के नेतृत्व में प्रभात-फेरी निकाली गयी, जो प्रभातफेरी कार्यक्रम स्थल से कोल्ड स्टोरेज परिसर होते ही दौलतपुर पेट्रोल पंप चौक से बेगूसराय-रोसड़ा मुख्य पथ एस एच 55 होते हुए बीबीसी धर्मकांटा के निकट पहुंचकर संपन्न हो गया. इस मौके पर ड्राइवर एसोसिएशन के सदस्यों ने सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की. तथा मांगें पूरी होने तक संघर्ष जारी रखने की बात कहीं.