चेरिया बरियारपुर विधायक ने लक्ष्मीपुर डेरा में पीसीसी निर्माण कार्य का किया शिलान्यास

खोदावंदपुर,बेगूसराय। चेरिया बरियारपुर विधानसभा क्षेत्र के स्थानीय विधायक राजवंशी महतो ने गुरुवार को मेघौल पंचायत के लक्ष्मीपुर डेरा में वर्षों से जर्जर ईट सोलिंग पथ में पीसीसी निर्माण कार्य का शिलान्यास किया.स्थानीय विधायक ने मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत 14 लाख 72 हजार 654 रुपये की प्राककलित राशि से मेघौल धर्मगाछी चौक से लक्ष्मीपुर डेरा होकर मोहनपुर की ओर जाने वाली मुख्य पथ में संजीव मिश्रा के घर से मनीष कुमार के मुर्गा फॉर्म तक पीसीसीकरण कार्य का शिलान्यास नारियल फोड़कर किया गया. इस मौके पर विधायक श्री महतो ने कहा कि विधायक निधि से चेरिया बरियारपुर विधानसभा क्षेत्र में अनेक जर्जर सड़कों का जीर्णोद्धार किया गया है. मंझौल में अनुमंडल अस्पताल के अधूरे निर्माण को पूर्ण करवाया. बूढ़ीगंडक नदी पर चेरिया बरियारपुर और खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र के मोहनपुर में पुल निर्माण का कार्य प्रस्तावित है. उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा प्रगति यात्रा के दौरान शिलान्यास किया जा चुका है. विधायक ने बताया कि यदि महागठबंधन का आला कमान चाहेगी तो वह एक बार पुनः चेरिया बरियारपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता का सेवा करेंगे. इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि विजय सिंह कुशवाहा, विभाग के कनीय अभियंता शशिकांत कुमार, भाकपा अंचलमंत्री उदय चंद्र झा, पंडित गोपाल ठाकुर, अरुण कुमार मिश्रा, अश्विनी प्रसाद सिंह, सुरज कुमार, नवीन कुमार झुना, राजाराम महतो, भारत भूषण उर्फ दीपक, रामप्रीत यादव, राम किशोर प्रसाद सिंह, केदार प्रसाद सिंह, सीताराम महतो, हरेराम महतो, नीरज कुमार, मिडिया प्रभारी नीतीश कुमार सहित अन्य मौजूद थे.