खोदावंदपुर में गायत्री परिवार की ओर से किया गया पौधारोपण

खोदावंदपुर,बेगूसराय। अखिल विश्व गायत्री परिवार खोदावंदपुर की ओर से मुसहरी गांव में गुरुवार को पौधारोपण किया गया.इस मौके पर कार्यक्रम के संयोजक दिनेश कुमार उर्फ सीताराम महतो ने कहा कि पौधारोपण से पर्यावरण स्वच्छ रहता है. वृक्ष लगाने से ऑक्सीजन भरपूर मिलता है, जो जीवन दायिनी माना जाता है. सभी लोगों को पौधारोपण करना चाहिये, ताकि पर्यावरण दूषित ना हो. मुसहरी गांव के दिनेश कुमार एवं सरिता कुमारी के सौजन्य से मुहल्ले में दर्जनों ग्रामीणों के दरवाजे पर औषधीय पौधारोपण किया गया. इस मौके पर पंचायत के पूर्व मुखिया रामपदारथ महतो, जन सुराज पार्टी के प्रखंड उपाध्यक्ष हरिश दास, गायत्री परिवार से जुड़े डॉ देवेन्द्र कुमार विमल, जवाहर महतो, सुरेश महतो, नंदलाल ठाकुर, चंदन कुमार साह, बैजू कुमार, अशोक महतो, फुलेन साह, पुनीता देवी समेत अन्य के द्वारा भी पौधरोपण किया गया. इस कार्यक्रम को लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह देखा गया.