खोदावंदपुर/बेगूसराय। आज डिजिटल साक्षर का जमाना है. हर किसी के लिए कम्प्यूटर शिक्षा आवश्यक है. आपके गांव में कम्प्यूटर शिक्षा उपलब्ध करवायी गयी है, इसका लाभ जरूर उठायें.यह बातें डॉ राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय पुसा, समस्तीपुर की उच्च वर्गीय लिपिक कुमारी रुबी रानी ने गुरुवार को कहीं.वे खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र के जमा मस्जिद फफौत के समीप ग्लोबल कम्प्यूटर एजुकेशन सेंटर के उद्घाटन समारोह के दौरान आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रही थी. उन्होंने कहा कि आज के दौर में डिजिटल शिक्षा के बिना कोई काम नहीं किया जा सकता. यूजीसी रुबी रानी ने कहा कि हर किसी को कम्प्यूटर शिक्षा के बारे में समझना जरूरी है. उन्होंने कहा कि आज के जमाने में दो साल का बच्चे भी कम्प्यूटर का नाम जान रहे हैं. इसलिए कम्प्यूटर शिक्षा सबों के लिए अतिआवश्यक है. वहीं संस्थान के निदेशक प्रो एहतेशाम आजाद ने कहा कि उनका उद्देश्य बच्चों और युवाओं को कम्प्यूटर की शिक्षा में पारंगत करने का है. उन्होंने बताया कि इस संस्थान के माध्यम से गरीब व दिव्यांग बच्चों को कम्प्यूटर की नि:शुल्क शिक्षा दी जायेगी. इससे पूर्व आयोजित कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन प्रखंड प्रमुख संजू देवी, बीडीओ नवनीत नमन, अंचल अधिकारी प्रीति कुमारी, थानाध्यक्ष चंदन कुमार, प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष मनीष कुमार, यूजीसी कुमारी रुबी रानी, जदयू नेता विकास कुशवाहा सहित अनेक अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित एवं फीता काटकर किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त शिक्षक राजेन्द्र महतो ने की, जबकि मंच संचालन युगेश्वर महतो ने किया तथा आगत अतिथियों का स्वागत फफौत ग्राम कचहरी के सरपंच दिलदार हुसैन ने की. इस अवसर पर संस्थान के निदेशक ने आगत अतिथियों को मिथिला परंपरा के अनुसार फूल माला, पाग व चादर भेंटकर स्वागत किया. मौके पर पूर्व मुखिया अनिल कुमार, समाजसेवी राम गुलजार महतो, जयदेव कुमार सिन्टु, प्रवीन्द्र कुमार उर्फ भोला राय, तरुण कुमार रौशन, रामध्यान महतो, सरोज कुमार, चन्दु पासवान, सुधांशु प्रसाद, शिक्षाविद प्रो अशोक कुमार चौधरी, प्रो रामकृष्ण, प्रो ब्रजनंदन यादव, प्रो संजय कुमार सुमन, माले नेता अवधेश कुमार सहित अनेक सामाजिक व राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थी.