खोदावंदपुर,बेगूसराय। बदमाशों द्वारा एक किराना दुकानदार से 3 लाख रुपये की रंगदारी मांगे जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बदमाशों ने इस दुकानदार को लगातार फोन कर रंगदारी की राशि मांगी है. रंगदारी की राशि नहीं देने पर किराना दुकानदार व उसके पुत्र को जबरन उठाकर ले जाने एवं हत्या कर देने की धमकी भी बदमाशों ने दी है. रंगदारी मांगे जाने की घटना से अत्यंत भयभीत किराना दुकानदार व बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड 9 निवासी स्व. कमलेश्वरी चौधरी के पुत्र अरुण कुमार ने खोदावंदपुर पुलिस से जान माल की सुरक्षा की गुहार लगायी है. पीड़ित दुकानदार ने पुलिस को बताया है कि उसके मोबाईल नंबर- 8825174266 पर अज्ञात बदमाशों द्वारा मोबाईल नंबर- 8603024356 से विगत 23 अगस्त से लगातार फोन कर 3 लाख रुपये रंगदारी देने की मांग किया जा रहा है, जिससे उसका पूरा परिवार अत्यंत भयभीत है. पीड़ित दुकानदार ने बताया है कि रंगदारी मांगे जाने की घटना से भयभीत उसका पूरा परिवार अपने घर में बंद होकर रह रहे हैं और अपने पुत्र को पढ़ने के लिए स्कूल भी नहीं जाने दे रहे हैं. उसने बताया है कि वह एक छोटी किराना की दुकान चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित दुकानदार के आवेदन पर इस संदर्भ में खोदावंदपुर थाना कांड संख्या- 81/025 दर्ज किया गया है. पुलिस द्वारा मामले की गहन जाँच पड़ताल की जा रही है. इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि मोबाइल के टावर लोकेशन एवं कॉल डिटेल के लिए भेज दिया गया है, जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जायेगा.
वहीं दूसरी ओर इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी मनीष ने सुरक्षा की दृष्टिकोण से तत्काल पीड़ित दुकानदार के साथ एक पुलिस जवान को तैनात कर दिया गया है.