पारम्परिक तरीके से उल्लास के साथ मनाया गया हरतालिका तीज एवं गणेश चतुर्थी

खोदावंदपुर,बेगूसराय। हरतालिका तीज एवं गणेश चतुर्थी का पर्व मंगलवार को पारम्परिक तरीके से उल्लास के साथ मनाया गया. सुहागिन महिलाओं ने पति के दीर्घ जीवन की कामना से दिन भर निर्जला व्रत रखकर तीज का पर्व किया. वहीं गणेश चतुर्थी पर महिलाओं ने उपवास रखकर चौठी चन्द्रमा का विधि विधान से पूजा अर्चना किया और चौठी चन्द्रमा को फलों और पकवान से अर्ध्य दिया. हरतालिका तीज और गणेश चतुर्थी पर्व को लेकर क्षेत्र के खोदावंदपुर बाजार, तारा चौक, बाड़ा, चलकी चौक, फफौत पुल, मेघौल हाईस्कूल चौक सहित अन्य चौक चौराहों पर फलों एवं पूजन सामग्रीयों की दर्जनों दुकाने सजी रही. लोग खरीददारी में जुटे रहे. तीज एवं गणेश चतुर्थी को लेकर दूध की किल्ल्त देखी गयी. फलों और पूजन सामग्रीयों की कीमत में उछाल रहा.