सड़क दुर्घटना में मृत भाकपा नेता को पार्टी के नेताओं ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई

खोदावंदपुर,बेगूसराय। गत एक जुलाई को खोदावंदपुर में हुए सड़क दुर्घटना में मृत भाकपा अंचल कमिटी के सदस्य व दौलतपुर पंचायत के चलकी गांव निवासी 65 वर्षीय जय नारायण पासवान को भाकपा के नेताओं ने नम आँखों से अंतिम विदाई दिया. पार्टी के वरिष्ठ नेता राजेंद्र चौधरी, भाकपा अंचल मंत्री उदय चंद्र झा समेत कई लोगों ने बुधवार को चलकी गांव में मृतक के पार्थिव शरीर पर पार्टी का झंडा ओढाकर और अंतिम लाल सलाम कहते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया. इस मौके पर दौलतपुर के पूर्व मुखिया बाबू प्रसाद यादव, सामाजिक कार्यकर्ता अश्विनी प्रसाद सिंह, कामेश्वर महतो, भोला महतो, गोपाल पासवान, अनिल दास, रंजीत पासवान, संजीव भारती, विजय कुमार, हरिदानी पासवान, कमलेश कुमार छोटू, सेवानिवृत शिक्षक राम कृष्ण पोदार, पूर्व मुखिया राम जीवन महतो समेत कई लोगों ने दिवंगत भाकपा नेता के पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धांजलि दी. बताते चलें कि दिवंगत भाकपा नेता का अंतिम संस्कार बाड़ा पंचायत के मिर्जापुर गांव के समीप बूढीगंडक नदी के तट पर किया गया, जहां मुखाग्नि मृतक के जेष्ठ पुत्र राजेश पासवान ने दी.