मेघौल शिव मंदिर में विधि विधान से हुई माँ पार्वती की प्रतिमा का स्थापन

खोदावंदपुर,बेगूसराय। मेघौल गाँव के पश्चिमी टोला स्थित शिव मंदिर में बुधवार को माता पार्वती की प्रतिमा की स्थापना वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधि विधान से की गयी. प्रतिमा स्थापन से पहले भव्य शोभायात्रा निकाली गयी, जो पूरे गाँव का भ्रमण किया गया. शोभायात्रा में मुख्य यजमान रवि भूषण कुमार के अलावे पंचायत के मुखिया पुरुषोत्तम सिंह, पूर्व मुखिया अनिल प्रसाद सिंह, बसंत कुमार सिंह, उमा शंकर सिंह, कृष्ण नारायण सिंह, नीरज कुमार, मोहन प्रसाद सिंह समेत अन्य मौजूद थे. बताते चलें कि इस शिव मंदिर में पूर्व से स्थापित माता पार्वती की प्रतिमा किसी कारणवश खंडित हो जाने से नई प्रतिमा की स्थापना की गयी है. विगत सोमवार से शुरू तीन दिवसीय कार्यक्रम का समापन बुधवार को प्रतिमा स्थापन के बाद समाप्त हुआ. इस दौरान मेघौल गाँव में उत्सवी माहौल रहा.