खोदावंदपुर,बेगूसराय। आगामी 6 जुलाई को मनाये जाने वाले मुहर्रम पर्व में मुसलमान भाइयों को ताजिया जुलूस निकालने के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा. बिना अनुमति लिये ताजिया जुलुस निकालने पर प्रतिबंध लगेगा. यह निर्देश बुधवार को खोदावन्दपुर थाना परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक में नवपदस्थापित थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने दिया. उन्होंने 8 बजे शाम तक मुहर्रम मेला का समापन कर देने का भी निर्देश दिया. उन्होंने ताजिया जुलूस में हथियार का प्रदर्शन नहीं करने की चेतावनी भी दी. थानाध्यक्ष ने कहा कि यदि ताजिया जुलुस के दौरान नशा का सेवन किये पाये जाएंगे तो ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि ताजिया जुलुस की विडियोग्राफी करवायी जायेगी. वहीं बीडीओ नवनीत नमन ने कहा कि बरियारपुर पश्चिमी पंचायत में आगामी 9 जुलाई को होने वाले पंचायत उप चुनाव को देखते हुए आपसी भाईचारा के साथ मुहर्रम का पर्व मनाने की अपील की. साथ ही ताजिया जुलुस में वालंटियर की तैनाती भी करने का निर्देश लाइसेंसधारियों को दिया. उन्होंनेसौहार्दपूर्ण वातावरण में ताजिया मिलन समारोह मनाने की भी बात कहीं. बैठक में प्रखंड प्रमुख संजू देवी, अपर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, पुअनि अंजली भारद्वाज, पूर्व मंत्री अशोक कुमार, विधायक प्रतिनिधि विजय सिंह कुशवाहा, 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष मनीष कुमार, उपाध्यक्ष अजय कुमार सिंह, पंसस विनोद सहनी, बाड़ा पंचायत के पूर्व मुखिया टिंकू राय, फफौत पंचायत के पूर्व मुखिया अनिल कुमार, पूर्व मुखिया रामपदारथ महतो, भाजपा मंडल अध्यक्ष विकास भारती, सरपंच भोला पासवान, प्रखंड कॉग्रेस कमिटी अध्यक्ष मोहम्मद नाज हसन, समाजसेवी तरुण कुमार रौशन, लुकमान हकीम, अशोक साह, धर्मेन्द्र कुमार, मनीष सिंह, फिरोज अख्तर, रंजीत सिंह, शंकर यादव, मो रुस्तम उर्फ खुरो, मदन सहनी, अनिल कुमार, भाजपा नेता हरेराम सिंह, अवनीश कश्यप, रवीन्द्र कुमार, माले नेता अवधेश कुमार, मनसब इमाम सहित अनेक सामाजिक व राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता व पंचायत प्रतिनिधि मौजूद थे.