प्रसव के बाद प्रसूता को मिलेगी पौस्टिक आहार का किट

खोदावंदपुर,बेगूसराय। प्रसव के बाद हर प्रसूता को पौस्टिक आहार का किट दिया जायेगा. प्रसूता को यह सुविधा सभी सरकारी अस्पतालो में मिलेगी. यह पौस्टिक किट प्रसूता को जल्द ही शारीरिक रूप से मजबूत बनायेगी. यह बातें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोदावन्दपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल प्रसाद ने कहीं. शुक्रवार को सीएचसी खोदावंदपुर परिसर में प्रसूता के बीच पौस्टिक किट का वितरण करते हुए डॉ प्रसाद ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा यह योजना शुरू किया गया है. उन्होंने बताया कि अक्सर ऐसा देखा जाता है कि प्रसव के बाद प्रसूता कमजोर एवं संक्रमण का शिकार हो जाती है, जिसके कारण नवजात शिशु भी कुपोषित हो जाता है. उन्होंने बताया कि प्रसव के बाद प्रसूता को पोषक आहार लेना अत्यंत आवश्यक है. इसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रसूता को निःशुल्क पौस्टिक किट उपलब्ध करवाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिये जा रहे पौस्टिक किट में दलिया मिक्स, घी, खजूर, चना, आयरन युक्त खाद्य सामग्री तथा अन्य पोषक तत्वों से भरपूर खाद्य सामग्री शामिल है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि यह पौस्टिक किट प्रसूता को अस्पताल से छुट्टी के समय दी जा रही है. पौस्टिक किट वितरण कार्यक्रम के दौरान अस्पताल में स्वास्थ्य प्रबंधक सत्यदर्शी कुमार, जीएनएम सुनील कुमार, लेखापाल अशोक दास, बीसीएम वकील मोची के अलावे सभी स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे. लोगों ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुरू की गयी नयी योजना की सराहना की है.