खोदावन्दपुर/बेगूसराय। मेघौल धर्मगाछी चौक के समीप एस एच 55 पर मंगलवार की शाम अनियंत्रित ट्रेक्टर की चपेट में आने से एक युवती गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. जख्मी युवती की पहचान चेरियाबरियारपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव निवासी बदरी नारायण साह के 20 वर्षीया पुत्री ज्योति कुमारी के रुप में की गयी. स्थानीय लोगों ने जख्मी युवती को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोदावन्दपुर में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देख उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार युवती सड़क पार कर रही थी, तभी अचानक तेज गति से जा रहे अनियंत्रित ट्रेक्टर की चपेट में आ गयी, जिससे वह गंभीर रुप से जख्मी हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही खोदावन्दपुर पुलिस मामले की गहन जांच पड़ताल करने में जुट गयें.