खोदावंदपुर,बेगूसराय। उमस भरी गर्मी में घरों को पौधों से शीतल रखें. यह बातें ऑक्सीजन मैन के नाम से क्षेत्र में चर्चित खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र के दौलतपुर गांव के सरोज कुमार ने कही. उन्होंने बताया कि गर्मी का मौसम है.
गर्मी में कभी तेज धूप तो कभी उमस से लोग परेशान हैं. तेज धूप और उमस के कारण घरों में रहना मुश्किल हो रहा है. इस मौसम में आपकी छोटी सी कोशिश घर को बहुत हद तक ठंडा रख सकती है. इसके लिए आपको पौधों से घरों को सजाना होगा. हरे भरे पौधें जहां घर को शीतलता प्रदान करेंगे. वहीं बालकनी में लगे बेली के पौधें घर को सुवासित रखेंगे. उन्होंने बताया कि पौधें आपको केवल हरियाली ही नहीं प्रदान करते है, बल्कि उनके साथ औषधीय गुणों से आपको काफी लाभ मिलता है. बताते चलें कि विगत 3 वर्षों से लगातार ऑक्सीजन बचाओ हरित यात्रा कैंपेन के संदेश से अवगत होकर सरोज कुमार खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग गांव पहुंचकर जल जीवन हरियाली अभियान के तहत लोगों को जागरूक कर रहे हैं, वह विभिन्न प्रकार के सैकड़ों पौधें भी लगा चुके हैं. इस मौके पर राजस्व अधिकारी दीपक कुमार सिंह ने कहा कि हर पौधा धरती के तापमान को कम करता है, ठंडक लाता है. इस धरती को ठंडक और ऑक्सीजन देता है. ऑक्सीजन मिलेगा तभी इंसान जीवित रह सकता है. लोगों को अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिये.