खोदावंदपुर,बेगूसराय। खोदावन्दपुर थाना के सामने बेगूसराय- रोसड़ा मुख्य पथ एस एच 55 पर मंगलवार को स्कूली बस की ठोकर से बाइक सवार एक वृद्ध की मौत पर हो गयी, जबकि इस हादसे में बाइक चालक दूसरा अधेड़ व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया. वृद्ध की मौत की खबर सुनते ही उसके परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक की पहचान दौलतपुर पंचायत के चलकी गांव स्थित वार्ड दस निवासी व भाकपा अंचल परिषद के सदस्य 65 वर्षीय जय नारायण पासवान के रूप में की गयी. इस सड़क दुर्घटना में जख्मी युवक चलकी गांव के स्व. राम चरित्र महतो के 45 वर्षीय पुत्र रामाधार महतो है. घटना के संदर्भ में स्थानीय लोगों ने बताया कि बाइक सवार जय नारायण पासवान व चालक रामाधार महतो थाना परिसर से सड़क पार कर रहे थे, तभी घटनास्थल के समीप स्कूली गाड़ी के चपेट में आ गये, जिससे बाइक चालक व पीछे बैठे भाकपा नेता गंभीर रुप से जख्मी हो गया. जख्मी को तत्क्षण इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोदावन्दपुर में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति नाजुक देख बाइक सवार वृद्ध को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया. परिजनों ने जबतक उसे इलाज के लिए बेगूसराय ले जाने की सोच ही रहे थे, तभी जयनारायण पासवान ने सीएचसी परिसर में ही अपना दम तोड़ दिया. तथा गंभीर रुप से जख्मी बाइक चालक अधेड़ रामाधार महतो का इलाज रोसड़ा के एक नीजी अस्पताल में चल रही है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही नवपदस्थापित थानाध्यक्ष चंदन कुमार, अपर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, पुअनि अख्तर हुसैन पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की गहन जांच पड़ताल करने में जुट गये. और वृद्ध के शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया.
वृद्ध की मौत से परिजनों का रो-रोकर है बुराहाल-
अचानक सड़क दुर्घटना में हुए वृद्ध की मौत से उसके परिजनों का रो-रोकर बुराहाल है. वृद्ध की पत्नी बिमला देवी अपने पति के वियोग में छाती पीट पीटकर रो रही थी. वृद्ध को तीन पुत्र व पांच पुत्री है, जो अपने पिता की मौत से दहाड़ मारकर रो रही थी. वहीं दूसरी ओर घटना की सूचना मिलते ही ब्रजकिशोर टाइगर, समाजसेवी राम गुलजार महतो, राम स्वरूप पासवान, रामकृष्ण पोद्दार, गोपाल पासवान, शिवदानी पासवान, डोमी पासवान, पंसस प्रतिनिधि कमलेश कुमार छोटू, रंजीत पासवान सहित अनेक लोगों ने शोकाकुल परिजनों से मिलकर सांत्वना दिया तथा इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवार के परिजनों को हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया. भाकपा नेता के असामयिक मौत से पूरे गांव में मातमा सन्नाटा पसरा हुआ है.