खोदावंदपुर,बेगूसराय। आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव में एनडीए को पूर्ण बहुमत दिलवाने के लिए पार्टी के कार्यकर्ता अभी से जुट जायें. यह अपील सोमवार को खोदावंदपुर में जदयू कार्यकर्ताओं की हुई बैठक में पार्टी के जिलाध्यक्ष रुदल राय ने की. फफौत एवं बरियारपुर पश्चिमी पंचायत में जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक में उन्होने कहा कि नीतीश सरकार के कार्यकाल में बिहार में चतुर्दिक विकास का कार्य हुआ है. महिलाओं को रोजगार से जोड़ा गया है. युवाओं को सरकारी नौकरी दी गयी है. किसानों को हरसंभव सहायता दी जा रही है. स्कूलों की स्थिति में काफी सुधार हुआ है. मनरेगा योजना से मजदूरों को काम दिया जा रहा है. वहीं कार्यक्रम का संचालन करते हुए जदयू प्रखंड अध्यक्ष मनीष कुमार ने नीतीश सरकार के क्रियाकलापों की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने के लिए जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत बताया. फफौत पंचायत में हुई बैठक की अध्यक्षता पार्टी के पंचायत अध्यक्ष बिनोद कुमार ने किया, जबकि बरियारपुर पश्चिमी पंचायत में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक की अध्यक्षता पार्टी के पंचायत अध्यक्ष सुमित कुमार ने की. बैठक में पूर्व मंत्री कुमारी मंजू वर्मा, पार्टी के प्रदेश महासचिव विकास कुशवाहा, पार्टी के जिला सचिव संजय सिंह, मो. एकलाख अहमद, प्रविन्द्र कुमार राय, दिलदार हुसैन, कुंदन कुमार झा, रीना देवी, ग्यासउद्दीन समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे.