पंचायत उप चुनाव को लेकर नामांकन के तीसरे दिन कई प्रत्याशियों ने कटाया एन आर

खोदावंदपुर,बेगूसराय। आगामी 9 जुलाई को होने वाले पंचायत उप चुनाव को लेकर कई प्रत्याशियों ने अपना एन आर कटवाया है.प्रखंड निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार नामांकन के तीसरे दिन मंगलवार को फफौत पंचायत के वार्ड 4 से वार्ड सदस्य पद के लिए लक्ष्मण महतो एवं विजय कुमार ने अपना एन आर कटवाया. वहीं बरियारपुर पश्चिमी पंचायत से मुखिया पद के लिए वर्मा पासवान ने अपना एन आर कटवाया. नामांकन के तीसरे दिन दौलतपुर पंचायत के वार्ड 7 से वार्ड सदस्य पद के लिए शंभू ठाकुर एवं संदीप शर्मा ने अपना एन आर कटवाया. बरियारपुर पश्चिमी पंचायत से पंचायत समिति सदस्य पद के लिए रेखा देवी एवं संगीता कुमारी ने भी अपना एन आर कटवाया. वहीं सागी पंचायत के वार्ड 7 से पंच पद के लिए सुनीता देवी ने एन आर कटवाया है.