उप विकास आयुक्त ने खोदावंदपुर में विकास योजनाओं का किया निरीक्षण, दिया आवश्यक निर्देश

खोदावंदपुर,बेगूसराय। बेगूसराय के नए उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार ने बुधवार को खोदावंदपुर में संचालित विभिन्न विकास योजनाओं का निरीक्षण किया. तथा मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिया. डीडीसी ने खोदावंदपुर प्रखंड मुख्यालय मैदान में प्रस्तावित खेल स्टेडियम निर्माण के आलोक में निर्माण स्थल का जायजा लिया. वहीं स्थानीय लोगों ने निर्माण स्थल पर मिट्टी भरवाने की जरूरत बताते हुए जमीन का ऊँचीकरण करवाने का अनुरोध किया. डीडीसी ने खेल मैदान में मिट्टी भरवाने के कार्य में सहयोग का आश्वासन दिया. उन्होंने निर्माणाधीन जीविका भवन, प्रखंड मुख्यालय का तालाब आदि का अवलोकन भी किया. उप विकास आयुक्त ने फफौत पंचायत के चकवा गाँव के समीप बनाये जा रहे पंचायत सरकार भवन का भी जांच पड़ताल की. इसके अलावे उन्होंने बरियारपुर पूर्वी पंचायत के सिरसी गाँव के समीप लड़वैया चौर के प्रस्तावित उड़ाही करण कार्य के आलोक में स्थल का निरीक्षण भी किया. उन्होंने खोदावन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में खेल मैदान बनाने की योजना को मूर्त रूप देने के लिए मानक जमीन की व्यवस्था कर उसका प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया. इसके अलावे प्रखंड क्षेत्र के सागी, दौलतपुर, बाड़ा, बरियारपुर पश्चिमी, फफौत, एवं मेघौल पंचायत में पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिए मानक जमीन की व्यवस्था करने, भूमि व भवन विहीन आंगनबाड़ी केंद्रों को अपना भवन बनवाने के लिए जमीन उपलब्ध करवाने का निर्देश भी दिया. मौके पर राष्ट्रीय नियोजन कार्यक्रम की निदेशक पूजा कुमारी, मनरेगा के डीपीओ बिट्टू सिंह, मनरेगा के कार्यपालक अभियंता हेमंत कुमार वर्मा, सहायक अभियंता अजय कुमार, सीओ प्रीति कुमारी, राजस्व अधिकारी दीपक कुमार सिंह, बीपीआरओ अलका कुमारी, मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी मनीष कुमार झा, प्रखंड कृषि पदाधिकारी सुरेन्द्र कुमार सुमन, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि दिनेश कुमार, फफौत पंचायत के पूर्व मुखिया अनिल कुमार, प्रखंड राजद प्रमुख जियाउर रहमान उर्फ सैफी, प्रो नरेश कुमार, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सरोज कुमार, पंचायत रोजगार सेवक संजीत कुमार, पीटीए संजीत कुमार सिंह, मनरेगा डाटा एंट्री ऑपरेटर राहुल कुमार, बीएफटी विपिन कुमार समेत अन्य मौजूद थे.