विभूतिपुर के पत्रकार की इकलौती पुत्री का असामयिक निधन, जताया शोक

राजेश कुमार,खोदावन्दपुर/बेगूसराय। समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर प्रखंड अंतर्गत आलमपुर कोदरिया पंचायत के आलमपुर डीह स्थित वार्ड 13 निवासी पत्रकार राम कुमार महतो की 19 वर्षीय इकलौती पुत्री व डीबीकेएन कॉलेज नरहन की मेधावी छात्रा शोभा कुमारी का रविवार की अहले सुबह इलाज के दौरान असामयिक निधन हो गया.
इस घटना की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गयी. मिली जानकारी के अनुसार 14 जून की शाम शोभा कुमारी को सांस लेने में तकलीफ होने के बाद परिजनों द्वारा दलसिंहसराय के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देख उसे बेहतर इलाज के लिए समस्तीपुर रेफर कर दिया. समस्तीपुर ले जाने के क्रम में उसने रास्ते में ही अपना दम तोड़ दी.
शोभा कुमारी एक होनहार और मिलनसार छात्रा थी, उसकी मधुर और हंसमुख स्वभाव के कारण वह सभी की प्रिय थी. उसकी मौत की खबर सुनते ही गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. हर कोई यही चर्चा कर रहा था कि इतनी कम उम्र में एक मेधावी छात्रा का यूं चले जाना कितना दुखद है. लोगों की आंखें नम थीं और वे बार-बार उसकी पढ़ाई-लिखाई और मृदुभाषी स्वभाव को याद कर रहे थे.
शोभा के असामयिक निधन से पूरा परिवार गहरे सदमे में है. दादी मानकी देवी, माता अनीता देवी, भाई राम उदय कुमार, रौशन कुमार, दीपक कुमार और बुआ रामसती देवी, राम कुमारी देवी, राधा देवी, नीलम देवी, गीता देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. परिवार के सदस्यों का विलाप देखकर हर किसी की आंखें भर आ रही थीं.
नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई-
रविवार को शोभा की अंतिम यात्रा में सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. शिक्षक नेता सह साहित्यकार राजाराम महतो, पत्रकार विनय भूषण, अशोक कुमार महतो, धर्मेंद्र कुमार, पप्पू कुमार, देवानंद सिंह, हरेराम सिंह, राम प्रताप सिंह, देवेंद्र कुमार, सुरेंद्र कुमार, जयराम सिंह, ब्रह्मदेव महतो, दिनेश महतो, बिष्णूदेव महतो सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और गणमान्य व्यक्ति उन्हें अंतिम विदाई देने सिंघिया घाट स्थित बूढ़ीगंडक नदी तट पर पहुंचे. बड़े भाई राम उदय कुमार ने नम आंखों से अपनी बहन को मुखाग्नि दी.
राजनेताओं और गणमान्य व्यक्तियों ने दी सांत्वना-
सोमवार को भी शोक संतप्त परिवार से मिलने वालों का तांता लगा रहा. जनता दल यू के राजनीतिक सलाहकार समिति के सदस्य महेश्वर प्रसाद सिंह, जदयू नेता राम बहादुर सिंह, विभूतिपुर प्रखंड जदयू अध्यक्ष अशोक पटेल, डॉ राम बाबू प्रसाद, विनय भूषण, डॉ. दिनेश कुमार वर्मा, रामानंद सिंह और सिया राम सिंह ने पत्रकार राम कुमार महतो के घर पहुंचकर उन्हें सांत्वना दी और ढांढस बंधाया. भाजपा जिला महामंत्री अरविंद कुमार कुशवाहा, अजय कुमार, जिला परिषद रीना राय और अभिषेक अनल सहित अन्य लोग भी शोकाकुल परिवार से मिले. सभी ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और इस दुख की घड़ी में परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की. यह दुखद घटना पूरे क्षेत्र को झकझोर गयी है. और हर कोई इस मुश्किल समय में पत्रकार राम कुमार महतो और उनके परिवार के साथ खड़ा है.