खोदावंदपुर,बेगूसराय। बूढ़ीगंडक नदी में नहाने के दौरान चार लड़को की डूबने से मौत हो गई. मृतकों में दो सहोदर जुड़वा भाई भी शामिल है.यह दर्दनाक हादसा सागी पंचायत के नुरुल्लाहपुर गाँव के बूढ़ीगंडक नदी के सहनी घाट पर घटी. मृतकों की पहचान नुरुल्लाहपुर गाँव के कल्लर दास के 12 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार, राम शोभित दास के 15 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार एवं चाँदसी दास के दो पुत्रों 18 वर्षीय अविनाश कुमार एवं अभिषेक कुमार के रूप में की गयी. अभिषेक एवं अविनाश दोनों जुड़वा भाई बताये गये हैं. घटना की जानकारी मिलते ही लोगों की भारी भीड़ घटनास्थल पर जुट गयी. स्थानीय गोताखोरों की मदद से मृतकों का शव नदी के गहरे पानी से बाहर निकाला गया. घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजनों में चीख पुकार मच गयी. घटनास्थल पर पुलिस बल के साथ पहुंचे खोदावन्दपुर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार, एएसआई विवेककांत शेखर ने चारों शवों को अपने कब्जे में ले लिया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेजने की तैयारी की जा रही है.
खोदावन्दपुर में एक साथ चार लड़कें की मौत से पसरा मातमा-
सागी पंचायत के नुरुल्लाहपुर गांव स्थित सहनी घाट में स्नान करने के क्रम में एक दूसरे को बचाने के चक्कर में चार लड़के के डूब जाने से उसके परिजनों में चीख पुकार मच गयी. मिली जानकारी के अनुसार मृतक अभिषेक चार भाई था, जिसमें अभिषेक के अलावे अविनाश, दीपक कुमार एवं रुपक कुमार शामिल है. अभिषेक एवं अविनाश दोनों सहोदर जुड़वा भाई की मौत हो गयी. इस घटना से मृतक की मां सूर्यमाला देवी, भाई व बहनों का रो रोकर बुराहाल था. वहीं मृतक नीतीश अपने तीन भाइयों एवं तीन बहनों में सबसे छोटा था.
नीतीश के बड़ा भाई पंकज कुमार, नीरज कुमार, बहन पिंकी कुमारी, सोनावती कुमारी, रेखा कुमारी शामिल है. अपने बेटे की मौत से उसकी मां मीरा देवी एवं उनके परिजन छाती पीट पीटकर रो रहे थे. इस हादसा में तीसरा मृतक रौशन अपने तीन भाइयों एवं तीन बहनों में सबसे छोटा था. उसके भाइयों में मुकेश कुमार, राजेश कुमार, बहन तारा कुमारी, सीता कुमारी, आरती कुमारी शामिल है. मृतक की मां अनिता देवी एवं उनके परिजनों के आंखों में आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा था.
चारों मृतक गरीब परिवार से थे जूड़े-
चारों मृतक गरीब व अत्यंत पिछड़े समुदाय से जुड़ें थे. अचानक चार लड़कों के डूबने की सूचना पर पहुंचे जिला परिषद सदस्य पंकज कुमार शर्मा, उपप्रमुख नरेश पासवान, मुखिया मोहम्मद इरशाद आलम, बाड़ा पंचायत के पूर्व मुखिया टिंकू राय, पैक्स अध्यक्ष संजीव प्रसाद पासवान, पंसस जुनैद अहमद उर्फ राजू, राजस्व कर्मचारी कुमार विक्की, रामदेव मंडल, समाजसेवी फिरोज अख्तर, पंकज कुमार, सत्य नारायण शर्मा, चंदन कुमार आदि ने मृतक के परिजनों को सांत्वना दिया. और दुख की इस घड़ी में हरसंभव सरकारी सहायता दिलवाने का भरोसा दिया. एक साथ चार लड़कों की लाश निकलने से नुरुल्लाहपुर गाँव में मातमी सन्नाटा पसर गया है.
अपने नानी गाँव आये सुमित ने बांस पकड़ाकर मंतोष को डूबने से बचाया. इसकी जानकारी देते हुए घटनास्थल पर सुमित ने बताया कि कई लड़के नदी में नहा रहे थे. वह तैरना जानता था, इसलिए वह पानी से बाहर आ गया. फिर नदी किनारे रखे बांस के सहारे मंतोष को बचाया. फिर उसने जोड़ जोड़ से हल्ला किया, जब तक गाँव वाले पहुंचे तबतक चार लड़के नदी के गहरे पानी में डूब गये.
मृतक जुड़वा भाई जाने वाले थे दिल्ली-
बूढ़ीगंडक नदी में बुधवार को डूबे नुरुल्लाहपुर गाँव के चांदसी दास के जुडवां दोनों पुत्रों अभिषेक एवं अविनाश परसों शुक्रवार को दिल्ली जाने वाले था. मिली जानकारी के अनुसार दोनों भाई दिल्ली में रहकर पढ़ाई करते थे. उनका पूरा परिवार दिल्ली में ही रहता है. मृतक के पिता चाँदसी दास विगत सोमवार को दिल्ली चले गये. अविनाश और अभिषेक अपनी माँ के साथ विगत 28 मई को दिल्ली से गाँव आया था.