खोदावंदपुर,बेगूसराय। आगामी 9 जुलाई को होने वाले पंचायत उप चुनाव को लेकर नामांकन के चौथे दिन गुरुवार को बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के मुखिया पद के लिए पंचायत के पूर्व दिवंगत मुखिया बाबू प्रसाद वर्मा की पत्नी सावित्री देवी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इस मौके पर उनके सैकड़ों समर्थकों ने अपने अभ्यार्थी को माला पहनाकर भव्य स्वागत किया. इस अवसर पर लोगों ने बताया कि दिवंगत मुखिया बाबू प्रसाद वर्मा अपने छोटे से कार्यकाल में पंचायत का काफी विकास किया. पंचायत की विभिन्न योजनाओं का लाभ जरूरतमंद लोगों को दिया. इसका लाभ उनकी धर्मपत्नी को पंचायत उप चुनाव में मिलेगा. बताते चलें कि पिछले पंचायत चुनाव में बरियारपुर पश्चिमी पंचायत से बाबू प्रसाद वर्मा मुखिया बने थे, परंतु लगभग दो वर्ष पहले उनका असामयिक निधन हो गया, जिससे बरियारपुर पश्चिमी पंचायत में मुखिया का पद रिक्त हो गया.