पंचायत उपचुनाव में मुखिया पद के लिए विजय एवं पंसस पद से शोभा ने नामजदगी का पर्चा किया दाखिल, समर्थकों ने माला पहनाकर किया जोरदार स्वागत*

खोदावंदपुर/बेगूसराय। खोदावन्दपुर में आगामी नौ जुलाई को होने वाले पंचायत उपचुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया जोरों पर है. इसी कड़ी में नामांकन के चौथे दिन ग्राम पंचायत राज बरियारपुर पश्चिमी से मुखिया पद के लिए विजय कुमार एवं पंचायत समिति सदस्य पद के लिए राकेश कुमार की पत्नी शोभा कुमारी ने बुधवार को नामजदगी का पर्चा दाखिल किया. नामांकन के बाद दर्जनों समर्थकों ने अपने-अपने अभ्यार्थी को फूल माला पहनाकर जमकर जिंदाबाद के नारें लगायें.वहीं मुखिया पद के अभ्यार्थी विजय कुमार ने नामांकन के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि अब तक जो भी व्यक्ति मुखिया पद पर रहे हैं, उन्होंने जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का काम नहीं किया. मैं वादा करता हूँ कि अगर जनता ने मुझे एक बार आशीर्वाद दिया तो मैं पूरी निष्ठा और ईमानदारी से काम करूंगा. अगर मैं अपने वादे पर खरा नहीं उतरता, तो अगली बार मुझे वोट नहीं देने की बात कहीं.
वहीं पंचायत समिति सदस्य पद की अभ्यार्थी शोभा कुमारी ने भी जनता मालिकों से एक बार आशीर्वाद मांगी है.