खरीफ कृषि जन कल्याण चौपाल कार्यक्रम की तिथि निर्धारित

खोदावंदपुर,बेगूसराय। खरीफ फसल की उन्नत खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों को जागरूक किया जायेगा. कृषि विभाग इसके लिए खरीफ कृषि जन कल्याण चौपाल का आयोजन कर रही है. इसकी जानकारी प्रशिक्षु प्रखंड कृषि पदाधिकारी सुमन कुमार सुरेन्द्र ने दी है. उन्होंने बताया कि आगामी 6 जून को बरियारपुर पश्चिमी, बरियारपुर पूर्वी एवं खोदावंदपुर पंचायत में खरीफ कृषि जन कल्याण चौपाल संबंधित पंचायत भवन परिसर में लगाया जायेगा, जबकि आगामी 9 जून को यह चौपाल बाड़ा, दौलतपुर एवं सागी पंचायत में लगेगा. बीएओ ने बताया कि मेघौल एवं फफौत पंचायत में यह चौपाल आगामी 19 जून को लगाया जायेगा.