खोदावंदपुर/बेगूसराय। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर गुरूवार को प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय दौलतपुर नवटोलिया परिसर में ईको क्लब के बच्चों ने 'एक पेड़ मां के नाम' कार्यक्रम के तहत पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया. इस अवसर पर एचएम मो. अब्दुल्लाह ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण से ही धरती पर जैवचक्र संतुलित रहेगा. इसके लिए पॉलीथिन का प्रयोग नहीं करें, कोरोना संक्रमण काल ने हमें ऑक्सीजन के महत्व से रूबरू करा दिया था. इसलिए प्राकृतिक रूप से ऑक्सीजन की उपलब्धता बनाये रखने के लिए पौधारोपण अवश्य करें. उन्होंने कहा कि धरती पर बढ़ते तापमान व गर्मी को नियंत्रित करने के लिए पौधारोपण अति आवश्यक है.
सभी लोग अपने जीवन काल के दौरान उत्सवों को यादगार बनाने के लिए एक पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण के दायित्व को निभायें. इस अवसर पर मौजूद लोगों ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया. मौके पर ईको क्लब के बच्चे तथा शिक्षा सामिति के सदस्य मौजूद थे.