खोदावन्दपुर में विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर बड़े पैमाने पर किया गया वृक्षारोपण, पंसस मालती देवी ने दर्जनों वन पोषक के बीच बांटी हसुआ व खुरपी

खोदावंदपुर,बेगूसराय। विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर बड़े पैमाने पर पौधारोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया. प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में मनरेगा योजना से कम से कम 2400 पौधे लगाये जायेगें, इच्छुक किसान आवेदन देकर अपने खेतों में पौधारोपण करवा सकते हैं. इसकी जानकारी कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा मनीष झा ने दी. गुरुवार को ग्राम पंचायत राज फफौत में 101 पेड़ मां के नाम से कार्यक्रम का उद्घाटन कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा मनीष कुमार झा, पंचायत समिति सदस्य मालती देवी, कनीय अभियंता अजफर इकबाल, पीटीए संजीत सिंह, बीएफटी विपिन कुमार, नवपदस्थापित पीआरएस धर्मेन्द्र कुमार मुखिया सहित अन्य ने संयुक्त रूप से पेड़ लगाओ स्वास्थ्य बचाओ का नारा लगाते हुए पौधरोपण भी किया.  बताते चलें की फफौत पंचायत के चकवा गांव से पूरब मनरेगा योजना से चिल्ड्रेन पार्क, पंचायत सरकार भवन, स्वास्थ्य उपकेंद्र, ग्रामीण हाट के चारों ओर वृक्षारोपण किए जाने की योजना है.वहीं दूसरी ओर विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 
पंचायत समिति सदस्य मालती देवी के द्वारा दर्जनों वन पोषक महिला व पुरुष के बीच हसुआ, खुरपी का भी वितरण की. इस कार्यक्रम में समाजसेवी शिवकुमार, वरुण कुमार, राम उदगार महतो, श्रीकिशुन पासवान, रतन महतो, दुखन पासवान, डॉ संजय कुमार, श्रवण कुमार, रेणु कुमारी, आशा देवी, चन्द्रकला देवी, सावित्री देवी आदि ने भी वृक्षारोपण किया.