खोदावंदपुर,बेगूसराय। दलित समुदाय के उत्थान को लेकर शनिवार को विभिन्न पंचायतों के दलित मुहल्लों में विशेष विकास शिविर लगाया गया. आयोजित विशेष शिविर में बीडीओ नवनीत नमन, अंचल अधिकारी प्रीति कुमारी सहित प्रखंड स्तर के विभिन्न विभागों के अधिकारी शामिल थे. खोदावंदपुर पंचायत के दलित वर्ग बाहुल्य वार्ड पांच एवं सात के अलावे सागी पंचायत के वार्ड तीन में यह शिविर लगाया गया. शिविर में मौजूद अधिकारियों ने बताया कि खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र के चिन्हित 53 दलित बाहुल्य मुहल्लों में लोगों को सरकार की 22 महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करने के लिए यह विशेष शिविर लगाया जा रहा है.भीम समग्र सेवा अभियान के तहत सभी दलित परिवारों को राशन कार्ड, उज्ज्वला रसोई गैस, विद्यालय या आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों का नामांकन, जन्म या मृत्यु प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, आयुष्मान कार्ड, ई श्रम कार्ड, रोजगार कार्ड, कुशल युवा कार्यक्रम, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता, बास भूमि बंदोबस्ती, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, बुनियादी केंद्र योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा, प्रधानमंत्री स्वच्छ ग्रामीण योजना, प्रधानमंत्री जन धन योजना, लोहिया स्वच्छता योजना, बिजली कनेक्शन का लाभ दलितों तक पहुंचाने के लिए यह कार्यक्रम की शुरुआत किया गया है. विशेष शिविर में प्रखंड कल्याण पदाधिकारी पंकज कुमार, पंचायत सचिव चन्द्रशेखर पासवान, विकास मित्र सुरेन्द्र कुमार, राजस्व कर्मचारी पुष्पेन्द्र कुमार पाल, आवास सहायक राजीव कुमार, पंचायत रोजगार सेवक ललन राय, किसान सलाहकार अश्विनी कुमार, जीविका की सामुदायिक उत्प्रेरक गायत्री कुमारी, आशा कार्यकर्ता रेणु कुमारी,एएनएम उषा कुमारी, गैस वैंडर दिलीप कुमार, नल जल पंप ऑपरेटर श्याम रतन पासवान, पंचायत तकनीक सहायक भरत कुमार, आंगनबाड़ी सेविका साधना कुमारी, स्वच्छता पर्यवेक्षक सुनील कुमार, प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक अजीत कुमार मेहता, लाईनमैन राम ईश्वर यादव, आधार ऑपरेटर सुनील कुमार, डाटा एंट्री ऑपरेटर राकेश कुमार शर्मा सहित अनेक अधिकारी, कर्मी व ग्रामीण मौजूद थे.