खोदावंदपुर/बेगूसराय। किरण देवी एक सामाजिक और धर्म परायण महिला थी. इनका असमय जाना परिवार और समाज के लिए पीरादायक है. यह बातें खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र के मेघौल गांव निवासी हीरा प्रसाद सिंह की धर्मपत्नी स्मृतिशेष किरण देवी के श्राद्ध कर्म के मौके पर बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड पटना के पूर्व परीक्षा नियंत्रक डॉ परमानंद मिश्रा ने शनिवार को श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए कहा. वहीं प्रभात तारा स्कूल रोसड़ा के निदेशक उमेश कुमार सिंह ने कहा कि भगवान किरण की आत्मा को शांति प्रदान करें और शोक संतप्त परिवार को इस दुख को सहन करने की क्षमता प्रदान करें. ईश्वर से हमारी ऐसी प्रार्थना है. श्रद्धांजलि सभा को मेघौल पंचायत के मुखिया पुरुषोत्तम सिंह, रामचरित्र मानस प्रचार संघ के जिलाध्यक्ष राम पुकार कुमर, सचिव अशोक मिश्रा, राम लगन सिंह, अवकाश प्राप्त प्रधानाध्यापक राज नारायण चौधरी, अरुण कुमार मिश्रा, डॉ मुकेश कुमार सिंह सहित अनेक लोगों ने स्मृतिशेष किरण देवी को माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर सूर्यगणय पाराशर समाज के साथ-साथ साधु संतों के लिए श्रद्धा भोज का आयोजन किया गया. आगत अतिथियों का स्वागत स्मृतिशेष किरण के पति हीरा प्रसाद सिंह ने किया.