राजद नेता भूवन कुमार प्रियरंजन के आकस्मिक निधन पर शोक, सामाजिक व राजनीतिक दलों के कार्यकार्ताओं ने दी अंतिम विदाई

खोदावंदपुर,बेगूसराय। युवा राजद के जिला उपाध्यक्ष व बरियारपुर पूर्वी पंचायत के मसुराज गांव स्थित वार्ड एक निवासी स्वर्गीय सज्जन यादव के 42 वर्षीय पुत्र भूवन कुमार प्रियरंजन का आकस्मिक निधन शनिवार की अहले सुबह पटना के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान हो गया. वह पिछले चार दिनों से बीमार चल रहे थे. उनके निधन का खबर मिलते ही परिजनों, सामाजिक व सामाजिक दलों के कार्यकार्ताओं में शोक की लहर दौड़ गयी. मृतक का पार्थिव शरीर एम्बुलेंस से मसुराज गांव लाया गया, जहां शव पहुंचते ही चारों ओर चीख पुकार मच गयी. घटना की जानकारी पाकर मसुराज गांव पहुंचे स्थानीय विधायक राजवंशी महतो, राजद के जिलाध्यक्ष मोहित यादव, युवा राजद के जिलाध्यक्ष फैजुर रहमान, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी कुमारी सावित्री कुशवाहा, विक्रमपुर पंचायत के मुखिया रमेश सिंह, बरियारपुर पूर्वी के सरपंच नैयर आलम, बरियारपुर पश्चिमी के सरपंच नवीन प्रसाद यादव, एमएलसी प्रतिनिधि अरविंद यादव, प्रखंड राजद अध्यक्ष जियाउर रहमान उर्फ सैफी, युवा प्रखंड अध्यक्ष संतोष यादव, रमेश यादव, पूर्व उपप्रमुख गुफरान कमर, जदयू नेता शंकर यादव, माले नेता अवधेश कुमार, राजद नेता प्रो संजय कुमार सुमन, प्रो ब्रजनंदन यादव, सतीश कुशवाहा, रामप्रीत यादव, कैलाश यादव, उमेश यादव, मो अली हसन, राम भरोस महतो, अशोक साह, गुलशन कुमार, संतोष पासवान, नेत्री बिमला देवी सहित अनेक सामाजिक व राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने मृतक के पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर नम आंखों से अंतिम विदाई दी.
इस संदर्भ में चेरिया बरियारपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजवंशी महतो ने कहा कि युवा राष्ट्रीय जनता दल के जिला उपाध्यक्ष भुवन कुमार प्रियरंजन काफी मिलनसार, मृदुभाषी, सामाजिक कार्यकर्ता थे और वे अविवाहित रहकर अपना जीवन समाजसेवा में लगा दिया. उनके आकस्मिक निधन से राजद परिवार को अपूरणीय क्षति हुई है, जिसकी भरपाई करना असंभव है. उन्होंने कहा कि भूवन यादव के अंतिम दर्शन करने के लिए सैकड़ों महागठबंधन के कार्यकर्ताओं एवं आमजनों की भीड़ देखने से साबित होता है कि वे कुशल सामाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ता थे.