खोदावन्दपुर/बेगूसराय। ब्लैकहोल श्री पराशर धाम, धर्मगाछी भीड़ बाबा स्थान मेघौल स्थित नवनिर्मित मंदिर में हनुमान जी की स्थापित प्रतिमा में प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ के दूसरे दिन शनिवार को अनाज, पुष्प मिष्टान, फल, सैया से फलाधिवास, मिष्टा नाधिवास, पुष्पाधिवास, शैयाधिवास, गुंबज कलश स्थापना और वैदिक मंत्रोच्चार से प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व का अनुष्ठान पूरा किया गया. इस कार्य में विद्वान पंडित स्वामी बिहारी आचार्य, पंडित गोपाल कृष्ण ठाकुर, पंडित अभिषेक झा एवं अन्य विद्वान पंडितों की टीम के साथ प्रमुख यजमान अमरेंद्र प्रसाद सिंह, प्रो मुन्नी कुमारी एवं अन्य यजमानों ने अनुष्ठान को पूरा किया. प्राण प्रतिष्ठा रविवार को संपन्न होगा. प्राण प्रतिष्ठा संपन्न होने के तुरंत बाद अखंड राम धुन का अष्टयाम यज्ञ का शुभारंभ किया जाएगा, जो रविवार को कलश विसर्जन, प्रसाद वितरण, भंडारा के साथ संपन्न होगा.इस अवसर पर सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालुगण व ग्रामीण मौजूद थे. इसकी जानकारी श्री पराशर धाम निर्माण समिति के अध्यक्ष श्याम किशोर प्रसाद सिंह ने दी है.