खोदावंदपुर/बेगूसराय। खोदावन्दपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार को दौलतपुर पेट्रोल पंप चौक के समीप एक बस में रखें कई बोतल विदेशी शराब बरामद किया है.स्थानीय पुलिस बस को जप्त कर लिया है.मंझौल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवीन कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि खोदावन्दपुर थानाध्यक्ष को जप्त शराब मामले का गहराई से जांच पड़ताल कर रहे हैं. जांच के बाद आवश्यक जानकारी दिया जाएगा. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रयागराज से एक बस दौलतपुर पेट्रोल पंप चौक आया हुआ था. मुख्यालय से खोदावन्दपुर डायल 112 की टीम को जानकारी मिला की उक्त बस में शराब रखा है. तत्काल दौलतपुर पेट्रोल पंप चौक पहुंचकर डायल 112 की टीम ने बस को अपने सुरक्षा घेरा में ले लिया तथा इसकी सूचना थानाध्यक्ष को दिया. थाना से एसआई मनीर हुसैन दलबल के साथ पहुंचे और बस की तलाशी लिया तो बस के डिक्की से प्लास्टिक के बोरी में रखा हुआ करीब तीन पेटी विदेशी शराब बरामद किया है, जिसमें ऐट. पी. एम, ऑफिसर चॉइस एवं अन्य ब्रांड शामिल है. स्थानीय लोगों ने बताया कि छौड़ाही थाना क्षेत्र के पतला गांव के उक्त बस के एजेंट बताया जा रहा है. वहीं स्थानीय पुलिस ने इस मामले में बस मालिक, चालक, खलासी समेत अन्य तीन लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.
इस मामले में जब एजेंट से दूरभाष पर संपर्क किया गया तो उन्होंने इस संदर्भ में कुछ भी बताने से इनकार किया और कहा कि हम अभी बनारस में है, जबकि वह आज खोदावन्दपुर में देखे गये हैं.लोगों की माने तो खोदावन्दपुर में अंतरराज्य बस सर्विस से शराब की तस्करी लंबे अंतराल से हो रहा है. अब देखना है कि पुलिस इस मामले का उदभेदन किस रूप में करती है, अथवा अन्य घटनाओं की तरह यह भी ठंडा बस्ता में डाल दिया जाता है.
वहीं दूसरी ओर कुछ लोगों का कहना है कि प्रयागराज से बस आयी थी और सभी यात्री बस से उतरकर अपने- अपने घर की ओर चले गए थे. तब जाकर किसी ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने काफी गहन जांच पड़ताल के बाद विदेशी शराब बरामद की है. बस से अवैध शराब बरामद होने की सूचना से क्षेत्र के चौक चौराहों पर चर्चा का विषय बना हुआ है.