खोदावंदपुर,बेगूसराय। खोदावन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा बाड़ा के शाखा प्रबंधक विश्वजीत कुमार झा ने अपने पूरे टीम के साथ दर्जनों आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों के बीच लेखन समाग्री वितरित की.
इसकी जानकारी देते हुए शाखा प्रबंधक ने कहा कि कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत प्रत्येक वर्ष में दो बार इस तरह के कार्यक्रम आयोजित की जाती है और मेरे द्वारा समाज के वंचित वर्ग के बच्चों का चयनित किया गया. साथ ही सागी, दौलतपुर, बाड़ा एवं बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के लगभग दर्जनभर आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों के बीच कॉपी, कलम, पैंसिल, रबड़, चॉकलेट आदि दिया गया.उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे बच्चे ही देश के स्वर्णिम भविष्य हैं. इसलिए बैंक ऑफ बड़ौदा नौनिहाल बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों को लेखन समाग्रियां उपलब्ध करा रही है. शाखा प्रबंधक ने कहा कि यह कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा. लेखन सामग्री पाकर छोटे-छोटे बच्चे काफी प्रफुल्लित हुये. बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा बाड़ा के इस अनोखी पहल को लेकर क्षेत्र के चौक चौराहों व ग्रामीण क्षेत्रों में इसकी काफी चर्चाएं हो रही है.
मौके पर बैंक अधिकारी राहुल सिंह, जितेन्द्र कुमार, सेविका अनिता कुमारी, वृजवाला कुमारी, सविता कुमारी, ज्योति कुमारी, सुचिता कुमारी, प्रीति कुमारी, सहायिका ममता कुमारी समेत अन्य कर्मी मौजूद थे.