खोदावंदपुर,बेगूसराय। चैती दुर्गा पूजा, रामनवमी एवं ईद का पर्व सामाजिक सौहार्द के साथ मनायें. इस मौके पर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जायेगा. उपद्रवी तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. यह बातें खोदावन्दपुर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने कही. वे सोमवार को थाना परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि ईद के दिन मुसलमान भाई निर्धारित समय में ही नमाज अदा कर लें. थानाध्यक्ष ने कहा कि चैती दुर्गा पूजा समितियों को मूर्ति स्थापित करने के लिए लाइसेंस लेना जरूरी है. बिना लाइसेंस लिये पूजा पंडाल सजाने एवं प्रतिमा बैठाने पर ऐसे पूजा समितियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी. साथ ही निर्धारित समय पर प्रतिमा का विसर्जन भी करना होगा. उन्होंने पर्व के दौरान अश्लील गीत बजाए जाने पर प्रतिबन्ध की भी बात कही. इस मौके पर बीडीओ नवनीत नमन ने आपसी सौहार्द के साथ लोगों से रामनवमी, चैती दुर्गा पूजा एवं ईद मनाने की अपील की. वहीं अंचलाधिकारी प्रीति कुमारी ने कहा कि ईद हमें भाईचारा का संदेश देता है. इस मौके पर एक दूसरे से गले मिलकर लोग आपसी भेदभाव भूला लेते हैं, वहीं चैती दुर्गा पूजा अन्याय पर न्याय तथा असत्य पर सत्य की विजय का बोध कराती है. बैठक में प्रखण्ड प्रमुख संजू देवी, उप प्रमुख नरेश पासवान, पूर्व मंत्री अशोक कुमार, प्रखंड जदयू अध्यक्ष मनीष कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता जयदेव कुमार सिन्टु, अवनीश कुमार वर्मा, तरुण कुमार रोशन, अवधेश कुमार, पूर्व मुखिया अनिल कुमार, मदन सहनी सहित अनेक सामाजिक व राजनीति दलों के कार्यकर्ता मौजूद थे.