रामनवमी के मौके पर प्रस्तावित शोभायात्रा निकालने की तैयारी को लेकर की गयी बैठक

खोदावंदपुर,बेगूसराय। आगामी 6 अप्रैल को रामनवमी के मौके पर खोदावन्दपुर प्रखंड क्षेत्र में श्रीराम जन्मोत्सव की झांकी एवं शोभायात्रा निकालने की तैयारी के लिए रविवार की देर शाम मिडिल स्कूल मैदान बरियारपुर पश्चिमी में सामाजिक कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में शोभायात्रा के रूट चार्ट, वाहनों की व्यवस्था, रास्ते का पड़ाव, बैनर, झंडा, माला आदि के लिए राशि संग्रह, प्रचार प्रसार आदि विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गयी और भव्य शोभयात्रा को सफल बनाने की रणनीति तैयार की गयी. बैठक में समाजसेवी रामकुमार वर्मा, प्रकाश चन्द्र उर्फ श्याम झा, राजाराम महतो, अवनीश कश्यप, हरेराम सिंह, रवीन्द्र कुमार, सुदरेश कुमार, पिंटू शर्मा, नन्दलाल ठाकुर, दशरथ कुमार, तरुण कुमार रौशन, अमित कुमार, सिकंदर कुमार वर्मा, प्रभात कुमार, विजय सिन्हा, दीपक कुमार समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.