खोदावंदपुर/बेगूसराय। खोदावन्दपुर जनता दल यूनाइटेड के युवा प्रखंड अध्यक्ष व सागी गांव निवासी मोहम्मद इंतखाब उद्दीन उर्फ भोला को स्थानीय पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर उसे सोमवार को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया. इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि विगत दिनों प्रखंड के सागी गांव निवासी मोहम्मद इंतखाब उद्दीन एवं उनके पड़ोसी मोहम्मद मनसब के बीच भूमि विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुआ था. इस घटना को लेकर मोहम्मद मनसब ने अपने चचेरे भाई इंतखाब उद्दीन उर्फ भोला के विरुद्ध थाना में हत्या के प्रयास का प्राथमिकी दर्ज कराया था. उक्त मामले में वरीय अधिकारी से अनुमति मिलने के पश्चात रविवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर सागी स्थित आवास से गिरफ्तार कर लिया गया. आवश्यक प्रक्रिया पूरा करने के पश्चात सोमवार को उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया.
बताते चलें कि सागी गांव स्थित पेट्रोल पंप परिसर में एक भूमि को लेकर इंतखाब उद्दीन और मनसब के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था. इसी विवाद में दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई थी.