ननिहाल से युवक लापता, परिजन परेशान

खोदावन्दपुर/बेगूसराय। अपने ननिहाल से एक युवक गुरुवार की अहले सुबह अचानक लापता हो गया, जिससे उसके परिजन काफी परेशान हैं. गायब युवक फफौत पंचायत के चकवा गांव निवासी रामचलित्र महतो उर्फ महराजी का भांजा सुशील कुमार है. घटना के संदर्भ में लापता युवक के ममेरा भाई रवीन्द्र कुमार ने बताया कि 19 मार्च की रात्रि में सपरिवार खाना खाकर घर में सो गये थे, जब गुरुवार की अहले सुबह जागे तो देखें कि मेरा फफुरा भाई सुशील अपने बिछावन से गायब है, तब जाकर आसपास के गांवों में काफी खोजबीन की, परंतु कुछ पता नहीं चल सका. उन्होंने बताया कि मेरे फुफेरे भाई मूल निवासी पूर्णिया जिला के श्रीनगर थाना अंतर्गत जगेली, भागप्रयाग के वार्ड 12 निवासी स्वर्गीय सुंदर सिंह के 21 वर्षीय पुत्र सुशील कुमार है. लापता युवक के ममेरा भाई ने बताया कि घटना की सूचना खोदावन्दपुर पुलिस को भी दे दिया गया है. स्थानीय पुलिस भी अपने स्तर से मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी है.