पेड़ पौधों के बिना जीवन की कल्पना करना असंभव: थानाध्यक्ष, विश्व वानिकी दिवस पर ऑक्सीजन मैन ने कई गांवों में किया पौधरोपण*

राजेश कुमार,खोदावंदपुर/बेगूसराय। विश्व वानिकी दिवस के अवसर पर खोदावन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के चलकी, सागी, तारा बरियारपुर सहित कई गांवों में घूम-घूम कर ऑक्सीजन मैन के नाम से चर्चित ग्लोबल एनवायरनमेंट एंड क्लाइमेट चेंज लीडर सह पर्यावरण सांसद राजेश कुमार सुमन ने बेटी और वन को बचाने के लिए बेटी के सम्मान में मल्लिका और हेमसागर जैसे आम का उन्नत प्रभेद का पौधरोपण किया. बताते चलें कि ऑक्सीजन मैन राजेश कुमार सुमन अबतक देशभर में 75 हजार किमी का लंबी ऑक्सीजन बचाओ हरित यात्रा कैंपेन तय कर पांच लाख से ज्यादा बेटियों के सम्मान में पौधरोपण कर एक कीर्तिमान स्थापित कर चुके हैं. इस कार्य के लिए इन्होंने सरकारी नौकरी भी छोड़ दिया. ऑक्सीजन मैन राजेश सुमन लगातार प्रतिदिन सुबह-सुबह बेटी के सम्मान में पौधरोपण करने निकल जाते हैं. बेटी के सम्मान में बेटी के नाम से हर घर के दरवाजे पर नि:शुल्क आम का पौधरोपण करते हैं. उन्होंने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के हर गांव में हर बेटियों के सम्मान में धीरे-धीरे पौधरोपण करेंगे. उन्होंने बताया कि बेटी के नाम से इसलिए पौधरोपण करते हैं, ताकि बेटी रूपी पेड़ का फल और छाया उनके मां और पिता हमेशा खाते रहेंगे. साथ ही बिटिया को हमेशा याद करते रहेंगे, भले ही बिटिया शादी के बाद ससुराल में रहेगी, तब भी बेटी रूपी पेड़ को देखकर बिटिया याद आती रहेगी.
वहीं दूसरी ओर विश्व वानिकी दिवस के मौके पर शुक्रवार को खोदावन्दपुर थाना परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण सुरक्षा का संदेश दिया. थाना परिसर में पौधरोपण करते हुए थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि पेड़ पौधों के बिना जीवन की कल्पना करना असंभव है. उन्होंने बताया कि पेड़ पौधों का महत्व हर किसी को समझना अत्यंत ही आवश्यक है. पेड़ पौधा केवल ऑक्सीजन का स्रोत नहीं है, बल्कि वे हमारे पर्यावरण के संतुलन को बनाए रखने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. थानाध्यक्ष ने कहा कि ग्रीन हाउस गैस के उत्सर्जन से ग्लोबल वार्मिंग से पर्यावरण का संतुलन बिगड़ता जा रहा है. उन्होंने बताया कि पिछले दिनों पूरे विश्व के लोग कोविड-19 महामारी से ग्रसित थे, ऑक्सीजन की कमी से जीवन खतरे में था. थानाध्यक्ष ने कहा कि पूरी सृष्टि को पर्यावरण प्रदूषण से बचाने के लिए सभी लोगों को पौधरोपण करना चाहिए. इससे शुद्ध प्राणवायु मिलता है. इस मौके पर दौलतपुर गांव के युवा ऑक्सीजन मैन सरोज कुमार ने भी पौधा को जीवन दायिनी बताया. उन्होंने सरकार के पेड़ लगाओ, जीवन बचाओ कार्यक्रम की काफी सराहना की.