खोदावंदपुर/बेगूसराय। वित्तरहित शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा बिहार, पटना के आह्वान पर राज्यव्यापी आंदोलन कार्यक्रम के तहत अपने विभिन्न मांगों के समर्थन में बुधवार को एम आर डी इण्टरमीडिएट कॉलेज मेघौल में महाविद्यालय के कर्मियों ने अपना कार्य को करते हुए काला बिल्ला लगाकर सरकार की दोहरी नीति का विरोध किया. इसकी जानकारी देते हुए कॉलेज की प्रभारी प्राचार्य प्रो कुमारी इन्दू सिन्हा ने बताया कि वित्तरहित शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मियों के मुख्य मांगों में अनुदान के बदले वेतनमान देने, सात वर्षों के बकाये अनुदान राशि एक मुश्त भुगतान करने, महाविद्यालय में कार्यरत सभी शिक्षा कर्मियों की सेवा स्थाई करने, सेवानिवृत्त की आयु पांच वर्ष बढ़ाने, सेवानिवृत्ति के बाद पेंशन की सुविधा लागू करने सहित अन्य शामिल हैं. मौके पर कॉलेज के प्रो ब्रजनंदन यादव, प्रो संजीव कुमार, शारदानंद झा, प्रो नवीन भारती, प्रो अनमोल कुमार, कर्मी सरोज कुमार, राजीव रमण झा, अरविंद शर्मा सहित अन्य शिक्षक, शिक्षकेत्तर व कर्मी मौजूद थे.