राजेश कुमार,खोदावंदपुर/बेगूसराय। डबल इंजन की सरकार पान समाज के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. आरक्षण बिल वापस लिये जाने तक इस समाज का आंदोलन जारी रहेगा. 13 अप्रैल, 13 लाख को पटना में पान समाज करो या मरो और गांधी मैदान को भरो का संकल्प लिया है. यह आरक्षण रुपी आजादी की लड़ाई है. उपर्युक्त बातें अखिल भारतीय पान महासंघ के प्रदेश कोषाध्यक्ष प्रो के राज ने बुधवार को कहीं. वे सागी पंचायत के नुरुल्लाहपुर गांव स्थित ब्रहमस्थान परिसर में आयोजित अखिल भारतीय पान महासंघ का एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने नौ साल आरक्षण देकर वापस ले लिये, जिससे पान समाज को अपूरणीय क्षति हुई है. तांती ततमा पान समाज से ही आते हैं. पान संघ के प्रदेश कोषाध्यक्ष ने कहा कि 50 से 60 हजार पान जाति के बच्चों ने नौकरियों में आरक्षण का लाभ लिया. वहीं संघ के जिलाध्यक्ष सह मुखिया विनोद तांती ने कहा कि पान समाज की लड़ाई डबल इंजन की सरकार से है.नीतीश ने अगर गलत तरीके से आरक्षण दे दिये तो वर्तमान में इन्हीं का सरकार है और केन्द्र में भी इन्हीं का सरकार है. उन्होंने बिहार सरकार से बिहार विधानसभा में आरक्षण बिल पारित कर केन्द्र को भेजने एवं केन्द्र सरकार से आरक्षण पास कराने की मांग की है. जिलाध्यक्ष ने कहा कि आज सभी दलों के नेताओं ने पान समाज के लिए अपना आवाज बुलंद कर रहे हैं. और उनके द्वारा भी पान समाज के लोग अनुसूचित जाति के लायक हैं तथा इन्हें आरक्षण मिलने की मांग कर रहे हैं. वहीं चेरियाबरियारपुर विधानसभा क्षेत्र के मिडिया प्रभारी सीताराम प्रसाद ने कहा कि बिहार सरकार ने तांती को पिछड़ा वर्ग में डाल दिया गया. पान तांती ततमा सब लोग एक ही समाज के हैं. समाज के गरीब और पिछड़ा हुआ जाति है. इन्हें आरक्षण मिलना चाहिए. इसी मांग को लेकर पूरे बिहार में पान समाज का आंदोलन जारी है. उन्होंने कहा कि पान समाज 13 अप्रैल को पटना गांधी मैदान में शक्ति परीक्षण करने जा रहा है. पान समाज की अग्निपरीक्षा भी है. और सरकार के लिये भी एक बड़ी चुनौती है. इस मौके पर ऐजनी पंचायत के युवा मुखिया पंकज दास ने कहा कि बिहार में पान समाज की 80 लाख आबादी है. सरकार बिहार विधानसभा चुनाव से पहले आरक्षण बिल वापस नहीं लेती है तो इस स्थिति में नयी पार्टी बनाकर पूरे बिहार में पान समाज अपना उम्मीदवार खड़ा करने का काम करेगी और इस निकम्मी सरकार को उखाड़कर फेंकने का काम करेगें. इससे पूर्व आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए दौलतपुर पंचायत के पूर्व मुखिया प्रत्याशी संतोष कुमार दास ने संगठन की मजबूती पर विस्तार से चर्चा की. जबकि मंच संचालन छौड़ाही प्रखंड अध्यक्ष डॉ शंकर कुमार ने किया. मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार राजू, जिला सचिव रामप्रीत दास, जिला उपाध्यक्ष संतोष कुमार, चेरिया बरियारपुर प्रखंड अध्यक्ष अजय पान, बलिया अनुमंडल अध्यक्ष विजय दास, संजीत दास, कन्हैया कुमार, अमरदीप दास, मुकेश तांती, मंटुन तांती, मनोज दास, सहदेव दास, केशव दास, रामशोभित दास, अर्जुन तांती सहित अनेक पान समाज के लोग मौजूद थे.