खोदावन्दपुर पुलिस ने तीन शराबी को किया गिरफ्तार, भेजा न्यायिक अभिरक्षा में

खोदावंदपुर/बेगूसराय। बूढ़ीगंडक नदी के महना बांध के समीप रविवार की देर शाम संध्या गश्ती के क्रम में खोदावन्दपुर पुलिस ने शराब पीकर हंगामा कर रहे तीन पियक्कड़ को गिरफ्तार कर उसे सोमवार को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया. इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि बीती रात गश्ती के दौरान स्थानीय पुलिस तारा-नरहन सड़क पर गश्ती कर रहा था, तभी कुछ युवकों को महना बांध के समीप हंगामा करते हुए देखा गया. पुलिस ने तीनों युवकों को हिरासत में लिया और जांच के क्रम में सभी युवक शराब की नशे में पाये गये. तत्पश्चात पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार कर उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उसे सोमवार को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया. गिरफ्तार शराबियों की पहचान समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के विभूतिपुर गांव निवासी रवीन्द्र साह का पुत्र नीलू साह, विभूतिपुर थाना क्षेत्र के ही नरहन स्टेट निवासी दिलीप कुमार के पुत्र राजू कुमार एवं सुमित साह के पुत्र प्रिंस कुमार के रूप में किया गया.
वहीं दूसरी ओर कुछ स्थानीय लोगों ने बताया कि गिरफ्तार सभी युवक एक राहगीर से बाइक छीन रहा था, तभी बाइक चालक अपना साहस का परिचय देते हुए हल्ला करने लगा. शोरगुल की आवाज सुनकर आसपास के लोग जुट गये. ग्रामीणों को आते देख सभी युवक बांध के नीचे चला गया. उसके बाद ग्रामीणों ने खदेड़कर दो युवक को पकड़ लिया और उसके निशानदेही पर एक और युवक पकड़ा गया, जबकि एक अन्य युवक भागने में सफल रहा. स्थानीय लोगों ने बताया कि तीन युवकों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. जबकि एक अन्य युवक अंधेरा का फायदा उठाकर फरार हो गया.