मानव जीवन को श्रेष्ठ बनाने के लिए भागवत कथा का श्रवण करना जरूरी: बालमुकुंद द्विवेदी, *सागी पंचायत के नुरूल्लाहपुर में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन, बह रही भक्तिरस की धारा*

खोदावंदपुर,बेगूसराय। सागी पंचायत के नुरूल्लाहपुर गांव में गत 19 मार्च से ही स्वर्गीय पितरों की शांति एवं मोक्ष प्राप्ति के लिए श्रीमद् भागवत महापुराण पाठ का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें वाराणसी के प्रसिद्ध कथावाचक आचार्य पंडित बालमुकुंद द्विवेदी जी महाराज द्वारा भागवत कथा का प्रवचन किया जा रहा है. भागवत कथा के क्रम में भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव की कथा सुनायी गयी. अगले दिन भगवान श्रीकृष्ण और रुक्मिणी के विवाह की कथा सुनायी गयी. इसकी जानकारी देते हुए मुख्य यजमान रामप्रकाश दास, राम औतार दास, बचिया देवी, विमला देवी, टुनटुन दास, राजकुमारी देवी, शांति देवी, चन्नर देवी, शोभा देवी, सत्येन्द्र दास, कविता देवी, उपेन्द्र दास, राधा देवी, ललन कुमार, प्रिती ललन सहित अनेक श्रद्धालुओं ने बताया कि गत 19 मार्च से श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ किया गया. जो आगामी 25 मार्च को सप्ताहिक कथा का समापन किया जायेगा. साथ ही 29 मार्च को हवन, पूजा व विशाल भंडारा के साथ यज्ञ संपन्न हो जायेगा. इस सप्ताहिक ज्ञान यज्ञ में ग्रामीण इस कथा का आनन्द उठा रहे हैं. श्रीमद्भागवत महापुराण में भक्तिरस की धारा बह रही है.पूरा गांव भक्तिमय हो गया है. कथावाचक के अनुसार पितरों को प्रसन्न करने के लिए श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया है. कथा वाचक ने बताया कि मानव जीवन को श्रेष्ठ बनाने के लिए भागवत कथा का श्रवण करना जरूरी है. इस कथा को सुनने के लिए आसपास के सैकड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है.