खोदावंदपुर,बेगूसराय। खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र के फफौत पंचायत अंतर्गत शहनाई विवाह भवन तारा बरियारपुर में रविवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सतीश प्रसाद सिंह के 5वीं पूण्यतिथि के मौके पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया.
आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता चेरिया बरियारपुर विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन प्रत्याशी सुशील कुमार कुशवाहा ने की, जबकि मंच संचालन राजद नेता प्रो ब्रजनंदन यादव ने किया. इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि सतीश प्रसाद सिंह एक राजनीतिज्ञ थे, वे 1968 में मात्र चार दिनों के संक्षिप्त कार्यकाल के लिए बिहार के मुख्यमंत्री बने थे. उन्होंने कहा कि सतीश प्रसाद सिंह बिहार के छठवें मुख्यमंत्री थे. वे अपने सबसे कम कार्यकाल के लिए प्रसिद्ध थे. उन्हें मात्र चार दिन तक मुख्यमंत्री पद का दायित्व संभालने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था. खगड़िया में जन्मे सतीश प्रसाद सिंह कम उम्र से ही समाजवादी विचारधाराओं से अत्यधिक प्रभावित थे. उनका राजनीतिक जीवन सामाजिक न्याय और किसानों के हितों के प्रति समर्पण से प्रेरित रहा. इस मौके पर महागठबंधन के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने चेरिया बरियारपुर विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन के राजद प्रत्याशी व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सतीश प्रसाद सिंह के पुत्र सुशील कुमार कुशवाहा को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील यहां के मतदाताओं से किया.बैठक में राजद के प्रदेश सचिव धर्मेन्द्र कुमार कुशवाहा,
शिक्षाविद रामकृष्ण, प्रो शशिभूषण कुमार शशि, मोहम्मद इस्तियाक, कैलाश यादव, रामभरोस महतो, अरविंद यादव, रामनरेश यादव, ब्रहमदेव यादव, कुमारी सावित्री कुशवाहा, संतोष पासवान, अमरजीत कुमार, रामप्रीत यादव, नवीन कुमार झुना, मोहम्मद रईस, माले नेता अवधेश कुमार सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे. इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री सतीश प्रसाद सिंह के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी.